बारिश का सिलसिला जारी, किसानों पर मारा-मारी
बारिश का सिलसिला चल रहा, गेंहू की फसल को पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर, फसल का 100% नुकसान हो चुका है,
||Haryana||Rajnipal|| जी हां आपको पता ही होगा कि बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। उत्तर भारत में बीते एक सप्ताह से रुक रुक कर हो रही बारिश ने गेंहू की फसल को पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। यही वजह है रोज़ाना हो रही बारिश को देख अब किसानों की परेशानी और चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। आज फिर से मूसलाधार बारिश शुरू हुई तो खेतों में बची हुई फसल भी बिछ गई। ऐसे में अब किसान सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि फसल खराबे का मुआवज़ा जल्द से जल्द दिया जाए।
पहले धान में आई फिजी वायरस की बीमारी तो अब बेमौसम हुई बारिश ने इस बार किसानों पर दोहरी मार मारी है। बता दें कि हरियाणा में इन दिनों बीते एक सप्ताह से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से खेतों में पकने के लिए तैयार खड़ी गेंहू की फसल लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसान इस आसमानी आफत के आगे बेबस दिखाई दे रहे हैं, लेकिन नुक्सान की भरपाई के लिये लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से फसल का 100% नुकसान हो चुका है और अभी आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। किसान अब सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर जल्द से जल्द मुआवज़े की मांग कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि सरकार किसान की मांग को कब तक पूरा करती है या फिर किसान ये मारा-मारी ऐसे ही झेलते रहेंगे।