रादौर : विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकारीविभागों में कर्मचारियों द्वाराकिया गया पौधारोपण...
विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकारीविभागों में कर्मचारियों द्वाराकिया गया पौधारोपण, कर्मचारियों द्वारा रोपित किये गए फलदारव छायादार पौधे, एसडीएम ने कहा पर्यावरणको बचाने के लिए हमसभी को लेना चाहिएसंकल्प।
रादौर (कुलदीप सैनी) || विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशभर की तरह रादौर में भी सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर में पौधा रोपण अभियान चलाकर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रादौर तहसील परिसर में भी आज कानूनगो सतीश गोयल के नेतृत्व में पटवारियों ने दर्जनों फल व छायादार पौधे रोपित किए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम पूजा चांवरियाँ ने कहा की आज जिस प्रकार से पर्यावरण पर ग्लोबल वार्मिंग का असर साफ़ देखने को मिल, ऐसे में हम सभी को पौधरोपण करने के साथ ऐसे प्रयास हमेशा करते रहना चाहिए जिससे की पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा की अगर पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा, तभी हम प्रकृति को भी संजोग के रख सकते है। वही एसडीएम ने कहा की रादौर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण हो इसके लिए उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील भी की थी, जिस पर आज सभी द्वारा अपने अपने कार्यालय परिसरों में न केवल पौधरोपण किया गया, बल्कि उनकी पूरी देखभाल करने का भी संकल्प लिया।