इटावा में दशहरा अवसर पर प्रदीप शर्मा ने भगवान राम की 11 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना
लड़ाई जबकि मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास और पक्का विश्वास है जो बात मोदी जी ने कही वह करके दिखा दी श्री वेदांती जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर की तारीफ़ और दशहरा के शुभ अवसर पर सभी इटावा वासियों और देशवासियों को दी शुभकामनाएं।
इटावा में आये पूर्व सांसद एवं अयोध्या न्यास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० रामविलास वेदांत जी ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर किया एक बड़ा इशारा 17 नवंबर से पहले हो सकता है निमार्ण कार्य चालू इटावा में आज दशहरा के शुभ अवसर पर हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने भगवान राम की 11 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना की और शहर से राम जी की शोभायात्रा निकाली जिसको अयोध्या से आये डॉ०रामविलास वेदान्ती एवं सांसद इटावा डर०रामशंकर कठेरिया,अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। डॉ वेदांती जी ने कांग्रेस की ओर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का काम है हिंदू मुसलमान को लड़ाना और अभी तक देश में कांग्रेसियों ने यही किया है कांग्रेस की 70 वर्ष के राज में कई बार हिंदू मुसलमानों में हुई है लड़ाई जबकि मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास और पक्का विश्वास है जो बात मोदी जी ने कही वह करके दिखा दी श्री वेदांती जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर की तारीफ़ और दशहरा के शुभ अवसर पर सभी इटावा वासियों और देशवासियों को दी शुभकामनाएं।