थैली नहीं केवल थैला अभियान बादली के हर घर तक पहुंचेगा पीएम का संदेश
धनखड़ के सघन प्रयासों से योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बादली के हर घर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पहुंचेगा। हर घर में इस कपड़े के थैले को पहुंचाने की प्रक्रिया यदि पूर्ण सफल हो जाती है
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के पर्व पर लाल किले की प्राचीर से मां भारती को प्लास्टिक फ्री बनाने का आहवान किया गया था। इसी आहवान पर प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने पहल करते हुए कपड़े के एक लाख थैले तैयार समर्था संस्था द्वारा किए गए है। जिन्हें अकेले बादली हलके के हर घर तक पहुंचाने की तैयारी भी कर ली गई है।धनखड़ के सघन प्रयासों से योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बादली के हर घर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पहुंचेगा। हर घर में इस कपड़े के थैले को पहुंचाने की प्रक्रिया यदि पूर्ण सफल हो जाती है तो बादली विस क्षेत्र देश का ऐसा पहला विस क्षेत्र होगा जहां हर घर में कपड़े के थैले का वितरण किया गया हो। समर्था संस्था द्वारा एक ही दिन में तैयार किए गए एक लाख कपड़े के थैलो की विस्तार से जानकारी समर्था संस्था की महिलाओं के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने जिला मुख्यालय पर दी। उन्होंने बताया कि बादली विस क्षेत्र में एक दिन में एक लाख थैलों की सिलाई कर पीएम मोदी के प्लास्टिक फ्री अभियान को समर्पित करेंगी। कृषि मंत्री ने कहा कि समर्था की बहिनें एक दिन में एक लाख थैलों की सिलाई करने मेंं समर्थ हैं। उन्होंने कहा कि समर्था की बहिनें हरियाणा के हर घर में एक थैला पंहुचाने का दम-खम रखती हैं अगर कोई मदद को तैयार हो। इस मौके पर समर्था संस्था की पदाधिकारी अनीता बधवार, पिंकी,सुनील कोहली और रीना हुड्ïडा ने कहा कि कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने समर्था की बहिनों को एक दिन में एक लाख थैलों की सिलाई करने का लक्ष्य दिया था जिसे समय रहते पूरा कर लिया गया है।