एनआईटी फरीदाबाद एयर फोर्स रोड पर 6 महीने से भरे रोड पर सीवर के पानी की समस्या से लोग दिखे परेशान
फरीदाबाद एयरफोर्स रोड की जहां पर आप देख सकते हैं किस कदर यह पूरा रोड सीवर और नालियों के गंदे पानी से लबालब है बता दे कि बरसाती पानी नहीं है यह तो घरों से निकलने वाला और गंदा गटर का पानी है जो सड़कों पर तालाब के रूप में बह रहा है
एनआईटी फरीदाबाद एयर फोर्स रोड पर पिछले लगभग 6 महीने से भरे रोड पर सीवर के पानी की समस्या से परेशान आज स्थानीय लोगों और मार्केट के दुकानदारों का सब्र का बांध टूट गया जिसके चलते परेशान दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मिलकर पूरे रोड को जाम कर दिया जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जिसके बाद अधिकारियों ने आज ही पानी की निकासी का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया वहीं लोगों ने कहा यदि यह समस्या जड़ से खत्म नहीं हुई तो उनका यह धरना प्रदर्शन अब निरंतर सड़कों पर चलता रहेगा यह तस्वीरें हैं एनआईटी फरीदाबाद एयरफोर्स रोड की जहां पर आप देख सकते हैं किस कदर यह पूरा रोड सीवर और नालियों के गंदे पानी से लबालब है बता दे कि बरसाती पानी नहीं है यह तो घरों से निकलने वाला और गंदा गटर का पानी है जो सड़कों पर तालाब के रूप में बह रहा है सारे लोगों ने कहां की उनकी समस्या पिछले कई सालों से यूं ही निरंतर बरकरार है लेकिन स्थानीय विधायक और ना ही पार्षद इस समस्या का निपटान कर पाए हैं उन्होंने आरोप लगाया की जब पार्षद ममता चौधरी और वीर सिंह नैन के पास जाते हैं तो दोनों ही अपना अपना इलाका ना होने की बात कहकर एक दूसरे पर डाल देते हैं जैसे मानो यह भारत और पाकिस्तान का कोई बॉर्डर हो दोनों ही एक दूसरे पर इस काम को टाल देते हैं वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक एनआईटी विधायक नगेंद्र भड़ाना के पास भी कई बार जा चुके हैं लेकिन उन्होंने भी इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं किया है हां जाम की सूचना पाकर थाने के एसएचओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और नगर निगम के अधिकारी को बुलाकर लोगों की समस्या का निदान जल्द करने का आश्वासन दिलाया जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया । लेकिन चेतावनी दी कि यदि उनके इस समस्या का सही तरीके से निपटारा नहीं किया गया तो मार्केट कमेटी के लोग स्थानीय लोग मिलकर फिर दोबारा सड़क को जाम करेंगे ।दुकानदारों ने कहा कि इस जलभराव के चलते उनकी दुकानदारी चौपट हो गई है यह क्या कहना है दुकानदार का सुनाते हैं।