गुरदासपुर सरकारी अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटरो की हड़ताल के कारण मरीज़ हो रहे परेशान....
गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में ओ.पी.डी पर काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने अपना काम काज ढप कर अस्पताल के मेंन गेट पर धरना प्रदर्शन कर पंजाब सरकार से मांग की वह कोरोना महावारी के चलते फ्रंट लाइन पर कम तनख्वाह पर काम कर रहे है इस लिए उन्हें जल्द रैगुलर किया जाए जब तक उनकी मांग पूरी नही होती वह कामकाज ढप रहेगा कम्प्यूटर ऑपरेटरो के कामकाज ढप करने पर मरीजों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है
गुरदासपुर (सुखबीर सिंह) || गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में ओ.पी.डी पर काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने अपना काम काज ढप कर अस्पताल के मेंन गेट पर धरना प्रदर्शन कर पंजाब सरकार से मांग की वह कोरोना महावारी के चलते फ्रंट लाइन पर कम तनख्वाह पर काम कर रहे है इस लिए उन्हें जल्द रैगुलर किया जाए जब तक उनकी मांग पूरी नही होती वह कामकाज ढप रहेगा कम्प्यूटर ऑपरेटरो के कामकाज ढप करने पर मरीजों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है | धरना प्रदर्शन कर रहे कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि यह कई सालों से सरकारी अस्पतालों में ठेके पर काम कर रहे ही कोरोना महावारी के चलते वह फ्रंट लाइन पर बहुत कम तनख्वाह पर काम कर रहे है इस लिए पंजाब सरकार उनसे पूरा काम ले रही है इस लिए उन्हें जल्द सरकार में रैगुलर किया जाए अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो वह कामकाज ढप रखेंगे | वही गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में दवा लेने पहुँचे मरीजों ने बताया कि इस हड़ताल के कारण उहने काफी दिक्कत हो रही काफी समय से वह टेस्ट करवाने के लिए लाइनों में लगे हुए है लेकिन पर्ची नही मिल रही कोई टेस्ट नही हो रहा लोगों ने कहा कि ऐसी स्थिति में इनको हड़ताल नही करनी चाहिए लोग बड़ी मुश्किल से घरों से निकल रहे है