पानीपत : बैंककर्मी के हत्यारो महिला सहित चार को पुलिस ने किया काबू ..............
शक के आधार पर जब सुनीता को उठाया गया तो सुनीता ने पुलिस की सख्ताई के आगे सब कुछ उगल दिया। सुनीता ने पुलिस को बताया की काफी समय से उन्होंने प्लान बनाया था की असलम की लूट के बाद हत्या करेंगे जिसका किसी को पता नहीं चलेगा। 23 दिसंबर को सुनीता व् उसके बेटे व् अन्य दो युवको ने पहले असलम को मिलकर मोत के घाट उतारा फिर रात के अँधेरे में असलम के शव को टेम्पू में रखकर रजाखेड़ी के पास ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। फ़िलहाल पानीपत पुलिस ने हत्या की गुल्थी सुलझा ली है। डीएसपी ने जल्द ही बाकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया।
बैंक कर्मी की हत्या कर पेट्रोल से जलाने वाले माँ- बेटे और अन्य दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने किया काबू । डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेस वार्ता क्रकर किया मामले का खुलासा , बताया की बैंक कर्मी असलम की दिन में ही हत्या कर दी गयी थी। रात होते अंधरे में असलम के शव को बबैल रोड पर फेंका गया था ,और पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर शव जलाया गया था। पुलिस की गिरफ्त में आये ये सभी आरोपी वो हैवान है जिन्होंने महज 91 हजार रुपयों के लालच में एक नौजवान को भयानक मौत दे दी।आपको बता दे गत दिनों बैंक कर्मी असलम का शव जली हुयी अवस्था में बबैल रोड पर मिला था। डीएसपी सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर आज खुलासा किया की 23 दिसम्बर के दिन असलम भरत नगर में सुनीता नामक महिला के घर बैंक की क़िस्त लेने गया था, उसके बाद वापिस नहीं लोटा। पुलिस ने पाया की असलम ने आखिरी काल सुनीता को की थी। शक के आधार पर जब सुनीता को उठाया गया तो सुनीता ने पुलिस की सख्ताई के आगे सब कुछ उगल दिया। सुनीता ने पुलिस को बताया की काफी समय से उन्होंने प्लान बनाया था की असलम की लूट के बाद हत्या करेंगे जिसका किसी को पता नहीं चलेगा। 23 दिसंबर को सुनीता व् उसके बेटे व् अन्य दो युवको ने पहले असलम को मिलकर मोत के घाट उतारा फिर रात के अँधेरे में असलम के शव को टेम्पू में रखकर रजाखेड़ी के पास ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। फ़िलहाल पानीपत पुलिस ने हत्या की गुल्थी सुलझा ली है। डीएसपी ने जल्द ही बाकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया।