पानीपत हाली पार्क में दिव्यांगों और मानसिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए बनेगा स्पेशल स्कुल
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि इस स्कूल के निर्माण में सरकार व आईओसी रिफाइनरी और शहर के साधन-सम्पन्न व्यक्तियों का सहयोग भी लिया जाएगा।
पानीपत हाली पार्क में दिव्यांगों और मानसिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए बनेगा स्पेशल स्कुल ,आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा स्कुल , हाॅली पार्क में दिव्यांग व मानसिक रोगी बच्चों के लिए एक स्पेशल स्कूल बनाया जाएगा। पानीपत रफायनरी के सहयोग से 5 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेगा स्पेशल स्कुल , इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से डीसी सुमेधा कटारिया,करनाल लोकसभा सांसद की पत्नी अंजू भाटिया व् रफायनरी के अधिकारियो व अन्य समाजसेवी लोगों ने भूमि पूजन कर इसकी नींव रखी।पानीपत में मशहूर उर्दू शायर अल्ताफ हाली की याद में बने हाली पार्क के प्रांगण में अब दिव्यांग बच्चो के लिए बनेगा स्पेशल स्कुल,इस स्कूल के लिए नगर निगम ने 2 हजार गज जमीन दी और सकी देखरेख संस्था करेंगी। डीसी ने इसके लिए 21 सदस्यों की कमेटी बनाई है। इसकी प्रधान गायत्री बजाज को मनाया। यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि इस स्कूल के निर्माण में सरकार व आईओसी रिफाइनरी और शहर के साधन-सम्पन्न व्यक्तियों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान की नजरों में सभी व्यक्ति समान हैं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे हैं, जो दिव्यांग व विकलांग हैं। जिनका विकास करना समाज की बड़ी जिम्मेदारी है। डीसी सुमेधा कटारिया ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ अब्दुल कलाम ने बच्चों को शिक्षित करना ही अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य बनाया और अंतिम सांस तक बच्चों को शिक्षित करते रहे। सहभागिता सहयोग समिति के 21 सदस्यों ने चेक मुख्य अतिथि को प्रदान किए।