ऑरेंज अलर्ट - पानी का प्रतिशोध
मौसम विभाग ने अलर्ट जारीं करते हुए बिहार बंगाल असम तेलंगाना कर्नाटक, तमिलनाडु, त्रिपुरा, मेजोरम छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों को सावधान किया हैं । इस अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट का नाम दिया गया हैं ।
उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और हिमाचल मे ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है । मौसम विभाग के अनुसार अगल्र 24 घंटे भारी बारिश होने की संभावना बनती हुई दिख रही हैं । शामिल राज्यों मे उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर के हिस्से शामिल हैं । दिल्ली मे पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने पहले से ही शहर को स्विमिंग पूल बना रखा है । अब और भारी बारिश को कैसे झेलेगा ये शहर ये तो भगवान ही बता सकता हैं । कई नदियां जल स्तर मे खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं । बिहार और असम पहले से ही बाढ़ के भयानक प्रकोप को झेल रहा हैं । इस स्थिति मे हिमाचल और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों मे भारी बारिश फिर से मुश्किले खड़ी करने वाला हैं ।
प्रतीकात्मक चित्र
संसाधनों का बेहिसाब मानवीय दोहन के कारण एक तरफ जहां देश मे कुछ हिस्सा सूखे के चपेट मे हैं वहीं दूसरे हिस्सों मे बाढ़ से जीवन खत्म हो रहा हैं । देखा जाये तो वैसे तो देश मे पिछले साल के मुक़ाबले काफी कम बारिश हुई हैं लेकिन अनियमित हुई हैं । जिसकी वजह से समस्याएँ मुंह बा रहीं हैं । बिहार और असम मे नेपाल से आने वाली नदियों कि वजह से भारी तबाही मची हुई हैं । लोगों की जाने जा रहीं हैं और सोशल मीडिया पर अनेक मार्मिक और हृदय विदारक तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। अभी हाल मे ही बाढ़ मे बह कर आए बच्चे के शव की तस्वीर फिलिस्तीन के उस लाल टीशर्ट वाले बच्चे की याद दिला गया जो कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचा था ।
प्रतीकात्मक चित्र
विपत्ति आने के बाद भी लोगो तक सुविधाएं नही पहुँच रहीं और वो काल के गाल मे समां रहें हैं । अब जब ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ हैं तो इससे निपटने के लिए क्या तैयारी हैं ये तो वक़्त ही बताएगा । फिलहाल हम अपने स्तर पर मदद और ऊपर वाले से दुआ ही कर सकतें हैं कि प्रकृति का विकराल होता प्रतिशोध कम से कम नुकसान पहुंचाए।
प्रतीकात्मक चित्र
मौसम विभाग ने अलर्ट जारीं करते हुए बिहार बंगाल असम तेलंगाना कर्नाटक, तमिलनाडु, त्रिपुरा, मेजोरम छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों को सावधान किया हैं । इस अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट का नाम दिया गया हैं ।
Posted by- Prakash Chandra