उप मुख्यमंत्री के आदेश पर टीम ने किया नारनौंद व बास अनाज मंडी का निरीक्षण...
नारनौंद व बास अनाज मंडी में खराब हुए हजारों क्विंटल गेहूं की अनाज मंडी का दौरा कर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके तहत आज एक चार सदस्यीय टीम ने नारनौंद व बास अनाज मंडी का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने अनाज मंडी में खराब व बोरियों में तोली गई गेहूं के सैम्पल भी लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग के उच्च अधिकारियों को सौपेंगे।
हिसार (परवीन कुमार) || उप मुख्यमंत्री शनिवार को नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए पहुंचे थे। वहां पर नारनौंद व बास अनाज मंडी के आढ़तियों ने डिप्टी सीएम से मंडी में खराब हुए गेहूं की जांच की मांग उठाई थी। जिस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मौके पर ही चंडीगढ़ मुख्यालय पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड व खाद्यापूर्ति विभाग के प्रशासनिक सचिवों से फोन पर बात की और जांच के आदेश दिए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए इंद्रजीत सिंह एचसीएस, एडिशनल डायरेक्टर फूड सप्लाई, हेड क्वार्टर पंचकूला, कर्ण सिंह एएफएसओ सिरसा, राजेंद्र सिंह पान्नू इंस्पेक्टर फूड सप्लाई जींद, सत्यव्रत आर्य मुख्य विश्लेषक पंचकूला शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना और आढ़तियों से खराब गेहूं का रिकॉर्ड तलब किया। आढ़तियों ने इसका जिम्मेवार मंडी सचिव व ढुलाई ठेकेदार को ठहराया गया है कि समय पर बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया गया और न ही गेहूं का समय पर उठान हुआ।फूड एंड सप्लाई विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमें नारनौद अनाज मंडी की जो कंप्लेंट मिली थी उप मुख्यमंत्री के पास यहां के आढ़तियों ने जो मामला उठाया था जो अधिकतर गेहूं है वह खराब हो चुकी है उसको उठाया नहीं जा रहा है उसी मामले की छानबीन करने के लिए मैं टीम समेत नारनौंद की अनाज मंडी में पहुंचा हूं और यहां पर अनाज मंडी आढ़ती के प्रधान के साथ मिलकर और उनकी बातें सुनी गई हैं और मैंने कहा कि आप लिखित में शिकायत दीजिए और जो आढ़ती हैं उनकी दुकानों पर जो गेहूं अब तक पड़ा हुआ है उसको भी चेक किया है कुछ के हमने सैंपल भी लिए हैं ताकि जो सही गेहूं है उसको उठाया जा सके | डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यहां पर बहुत सारा गेहूं खराब हो चुका है यह किस कारण से हुआ है इसकी में छानबीन करूंगा मैं इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के सामने भी रखूंगा | मेरा यहां पर आने का उद्देश्य जो खराब गेहूं है वह किस कारण से खराब हुई है इसी उद्देश्य से मैं यहां नारनौंद के अंदर पहुंचा हूं मैंने पूरी अनाज मंडी में घूम कर देखा है कि काफी सारा अनाज खराब हो चुका है बड़े स्तर पर गेहूं खराब हुआ है यह कितना हुआ है इसका आंकलन अभी करना संभव नहीं है हेड ऑफिस जाकर में पूरा आकलन करूंगा ताकि और जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की इसमें कमियां होंगे वह भी रिपोर्ट की जाएगी | नारनौंद व बास अनाज मंडियों में अव्यवस्थाओं की शिकायतों के बीच उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मार्केट कमेटी सचिव को सस्पेंड तथा जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक को चार्जशीट करने के आदेश दिए थे। दोनों मंडियों के आढ़तियों ने अनाज खराब होने में अधिकारियों की कमी बताई थी। अगर उन्हें समय पर बारदाना मिल जाता और समय पर उठान हो जाता तो अनाज खराब नहीं होता।