स्कूल के छात्रों और परिजनों के जोरदार प्रदर्शन व् मांग पर गांव के स्कूल को किया अपग्रेड , 3 किलोमीटर टिकरी स्कूल में बच्चों को जाना पड़ता था, पैदल यहां पर वही के बच्चे करते थे छेड़खानी और मारपीट

जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि सरकार ने संज्ञान लेते हुए टपराना स्कूल के छात्रों और परिजनों के जोरदार प्रदर्शन व् मांग पर गांव के स्कूल को 12वीं अपग्रेड कर दिया है ! बहुत जल्द अध्यापकों को तबादले कर स्कूल में नियुक्तियां की जाएगी

स्कूल के छात्रों और परिजनों के जोरदार प्रदर्शन व्  मांग पर गांव के स्कूल को किया अपग्रेड , 3 किलोमीटर टिकरी स्कूल में बच्चों को जाना पड़ता था, पैदल यहां पर वही के बच्चे करते थे छेड़खानी और मारपीट
खबर का हुआ असर,सरकार ने संज्ञान लेते हुए टपराना स्कूल के छात्रों और परिजनों के जोरदार प्रदर्शन व्  मांग पर गांव के स्कूल को किया अपग्रेड , 3 किलोमीटर टिकरी स्कूल में बच्चों को जाना पड़ता था, पैदल यहां पर वही के बच्चे करते थे छेड़खानी और मारपीट, इस मामले को दिखाया था मीडिया ने बड़ी प्रमुखता से और लगातार ली जा रही थी 
सरकार के अधिकारियों से इस मामले को लेकर अपडेट !  करनाल के टपराना  स्कूल के अपग्रेड करने के मामले को लेकर  मीडिया ने बड़ी प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था और लगातार इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों बात हो रही थी ! गौरतलब है कि करनाल के टपराना स्कूल की छात्राओं व परिजनों ने स्कूल को अपग्रेड यानी बारहवीं तक करने की मांग को लेकर कई धरने प्रदर्शन किए,कड़ा रुख अपनाते हुए अपने प्रदर्शन को लगातार तेज किया क्योंकि बच्चों को 3 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था ! 
जहां पर वही के बच्चे इन छात्रों के साथ छेड़खानी करते थे और छात्रों के साथ मारपीट ! प्रशासन द्वारा मामले में ठोस आश्वासन या कार्रवाई न करने के चलते छात्रों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए बिना जूती चप्पल के पैदल ही चंडीगढ़ को कूच कर दिया था ! प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन से पुलिस अधीक्षक,नगर निगम आयुक्त, डीएसपी पुलिस दलबल के साथ पहुंच गए थे !
काफी देर तक आपसी बातचीत में डेढ़ 2 घंटे की वार्तालाप के बाद कल उपायुक्त के साथ मीटिंग आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन को रोक चंडीगढ़ जाने के फैसले को बदला था ! करनाल उपायुक्त ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए चंडीगढ़ आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया ! जिसके बाद मेहनत रंग लाई और आज स्कूल को अपग्रेड करने के निर्देश जारी कर दिए गए !                      .