कोविड-19 के दौरान खामियों व सुविधाएं नहीं होने पर भड़की खाप पंचायतें...
हरियाणा में कई खापें एकजुट, स्कूल खोलने के निर्णय का किया विरोध, कोविड अस्पताल में सुविधाओं की खमियों पर भड़के, चरखी दादरी में संक्रमित व्यक्ति की मौत पर स्वास्थ्य विभाग पर उठाए सवाल,खाप पदाधिकारियों ने सरकार के निर्णय के विरोध में बड़े आंदोलन करने पर बनाई रणनीति
चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || कोविड-19 के दौरान खामियों व सुविधाओं नहीं होने पर जिलेभर की खाप पंचायतें एकजुट हुई हैं। खापों ने जहां कोविड अस्पताल में सुविधाओं की कर्मियों व स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाएं हैं वहीं सरकार के स्कूल खोलने के निर्णय का विरोध किया है। साथ ही सभी खापों ने एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करने के लिए रणनीति बनाते हुए डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है।बता दें कि गत 2 जून को दादरी के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटनाक्रम की कई विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। इसके अलावा कोविड अस्पताल में सुविधाओं की खामियों की विडियो भी अस्पताल में एडमिट मरीजों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जिसके बाद जिलेभर की खाप पंचायतें एकजुट हो गई। शनिवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट, सांगवान, श्योराण, हवेली, चिडिय़ा व सतगामा खापों के पदाधिकारियों की मीटिंग प्रभुराम गोदारा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में खाप पदाधिकारियों ने कोविड-19 के दौरान जिले में खामियों पर चिंतन व मथन किया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोविड अस्पताल में सुविधाओं की कमियों के कारण कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्यशैली सही नहीं थी। ऐसे में कोविड अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, मौत मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।इस दौरान खाप पदाधिकारियों ने सरकार के स्कूल खोलने के निर्णय का भी विरोध किया। कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में स्कूल खोलने व रोडवेज बसों का संचालन करना खतरा बढ़ा सकता है। खापों ने सरकार से कोविड अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराने व स्कूल खोलने के निर्णय को वापिस लेने की मांग की। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो सभी खापें एकजुट होते हुए सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगी। इस मामले को लेकर खापों ने सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन भी भेजा।