दहेज में कार न देने के चलते नवविवाहिता को सल्फाश खिलाकर की हत्या ...........
मृतका का पति स्कूटी पर नौकरी करने जाता था तो कहता था कि स्कूटी पर जाने में उनकी इंसल्ट होती है...परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों सास ससुर समेत मृतका के पति और नंद पर योजना बनाकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया है...वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी धीमी कार्रवाई करने के आरोप लगाए है.
पानीपत के नांगलखेड़ी विकास नगर की रहने वाली एक नवविवाहिता द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है,जहां मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में कार न देने के चलते सल्फाश खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है...परिजनो ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे की घटना है, घटना जे बाद ससुराल पक्ष ने मृतका को बालाजी अस्पताल में भर्ती तो करवाया लेकिन उन्हें जानकारी 3 बजे दी गई,जब तक मृतका सोनिका की मौत हो चुकी थी.-परिजनों ने बताया कि उन्होंने मृतका की शादी 19 फरवरी 2019 को की थी लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर बार बार प्रताड़ित कर थे...मृतका सोनिका के पिता ने बताया कि मृतका का पति स्कूटी पर नौकरी करने जाता था तो कहता था कि स्कूटी पर जाने में उनकी इंसल्ट होती है...परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों सास ससुर समेत मृतका के पति और नंद पर योजना बनाकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया है...वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी धीमी कार्रवाई करने के आरोप लगाए है.-वहीं मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाकर विवाहिता ने आत्महत्या करने का मामला आया है जिसमे परिजनों की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जो भी जो भी दोषी पाया जाता है उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।