नारनौंद : बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन...
आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सब यूनिट नारनौंद की विरोध गेट मीटिंग चौथे दिन भी जारी रही |
हिसार (प्रवीण कुमार) || आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सब यूनिट नारनौंद की विरोध गेट मीटिंग चौथे दिन भी जारी रही ओर उप मंडल अधिकारी नारनौंद की कार्यशैली की कड़े शब्दों में निंदा की व बताया कि उपमंडल अधिकारी नारनौंद ने हमारे दो कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाकर गलत तरीके से निलंबित करवाया है जबकि उन्होंने निगम का कोई भी नुकसान नहीं किया है. बिजली निगम नारनौद के उपमंडल अधिकारी की कार्यशैली व तानाशाह रवैया की कड़े शब्दों में निंदा की | नारनौंद यूनिट प्रधान रामदिया ने कहा की उपमंडल अधिकारी अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आया तो यूनियन कल शहर में प्रदर्शन करते हुए बिजली उपमंडल अधिकारी नारनौंद की कार्यशैली के खिलाफ एसडीएम नारनौद को ज्ञापन देगी और एसडीएम नारनौंद के सामने यूनियन अपना पक्ष रखते हुए जो झूठी एफ आई आर दर्ज करवाई है उसे निरस्त करवाने की अपील करेगी तथा साथ ही साथ उपमंडल अधिकारी बिजली निगम नारनौंद की आम जनता व कर्मचारी विरोधी नीतियों की पोल खोलेगी और अपना पक्ष रखते हुए अपील करेगी की या तो इस झूठी एफ आई आर को निरस्त करवाने का आश्वासन दे वरना यूनियन 24.6.20 से पेन डाउन व टोल डाउन का फैसला लेने पर मजबूर होगी अगर इससे आम जनता को कोई परेशानी होती है या अशांति फैलती है तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी क्योंकि पेन डाउन व टोल डाउन से बिजली भी बाधित हो सकती है |