किराड़ी विधान सभा के मुबारक पुर डबास गांव ने लगाए राजनेता व बाहरी कुत्ते की नो इंटरी के पोस्टर....
दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के मूबॉरकपुर डबास गाव में लगाए लोगों ने राजनेताओ की नोइंटरी के पोस्टर लोगों की माने तो नही हो रहा कोई भी काम जी रहे है लोग नरकिय जीवन खुद करते है नालियों की सफ़ाई लोगों का जिना हुआ मुहाल लोगों ने जगह जगह लगाए लोगों ने राजनेताओ ओर बाहरी कुत्तों की नो इंटरी के पोस्टर लोगों की माने तो बार बार स्थानीय नेताओ से मिले लेकिन कोई समाधान नही अब लोगों ने पोस्टर के ज़रिए किया रोष व्यक्त |
दिल्ली (सनी तुषीर) || दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के मूबॉरकपुर डबास गाव में लगाए लोगों ने राजनेताओ की नोइंटरी के पोस्टर लोगों की माने तो नही हो रहा कोई भी काम जी रहे है लोग नरकिय जीवन खुद करते है नालियों की सफ़ाई लोगों का जिना हुआ मुहाल लोगों ने जगह जगह लगाए लोगों ने राजनेताओ ओर बाहरी कुत्तों की नो इंटरी के पोस्टर लोगों की माने तो बार बार स्थानीय नेताओ से मिले लेकिन कोई समाधान नही अब लोगों ने पोस्टर के ज़रिए किया रोष व्यक्त | आप ने फिल्मो में अक्सर देख होगा लोगो की नाराजग़ी का किसी के प्रति अनोखा तरीका हम आपको देश की राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधान सभा के मुबारक पुर डबास गांव से रूबरू करवाते है जहाँ लोगो ने अपने गांव के बाहर व गलियों में नेता और बाहरी कुत्ते इस गांव में नहीं आ सकते के पोस्टर लगा रखे है | ऐसा क्यों है इस गांव की हालता देख कर आप खुद ही समझ जाए गए | जो कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी दे रही है इस गांव की गलियाँ अन्य बीमारियों को न्योता और प्रशासन नहीं दे रहा इस महामारी के बीच इस गांव की और कोई ध्यान |
देश की राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधान सभा मुबारक पुर डबास गांव की गलियां-नालिया गंदगी से अटी पड़ी है। बावजूद इसके सफ़ाई कर्मी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते लोगों में भारी रोष है। गांव के लोगो ने नेताओ के प्रति एक अलग ही रोष दिखाई दे रहा है जहाँ गांव के बाहर हर गली, चौक चोहराये पर राजनेता और बाहरी कुत्तो को आने की अनुमति नहीं के पोस्टर लगा रखे है | लोगों की माने तो राजनेता केवल वोट के समय ही इस गांव में आते है उसके बाद यहाँ कोई नहीं आ कर देखता | आख़िर इतना रोष गांव के लोगो में कयु है ये इस गांव की गलियाँ अपने अपना बया कर रही है जहाँ आपको कूड़े के ढेर व गलियां-नालिया गंदगी से अटी पड़ी है लोगों की माने तो गाव के लोग बीमारी की भेंट चढ़ रहे है लोग बीमार हो रहे है किसी को साँस की बीमारी है तो किसी को एलर्जी |
जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ-सफाई रखने, एहतियात बरत रहा है तो दूसरी ओर प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दे रही है | ऐसे में गांव के लोग अपने आप ही गांव को साफ कर रहे है ओर लोगों का कहना है की राजनेता और बाहरी कुत्तो को इस गांव में आने की अनुमति नहीं है जहाँ एक और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान जोरो पर है वहीँ दूसरी और ये तस्वीरें आप को बता सकती है की कोरोना महामारी में भी अपना क्या रंग जमा सकती है कही ना कही लोगों ने यहाँ के नेताओ की तुलना भी कुत्तों से की है ये इसारा कर रहे है ये जगह जगह लगे पोस्टर जीनपर साफ़ साफ़ शब्दों में लिखा है की इस गाव में राजनेताओ ओर कुत्तों का आना मना है |