एम पी : पन्ना अचानक हुए लाॅक डाउन की वजह से जर्जर हुई बसे , बसों की मरम्मत तोड़ सकती है संचालकों की कमर ...

बसों के हेल्परों से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि अचानक बसे चलना बंद हुई इस वजह से बसों को खुले में खड़ा करना पड़ा जिस वजह से 2 माह न चलने की वजह से बसों को नुकसान हुआ है और ये बसे बिना मरम्मत नही चलेंगी। वही बस अशोशिएसन के अध्यक्ष का भी कहना है कि 2 माह से अधिक समय से बसे खड़ी है शादी का सीजन जिसमे कमाई होती थी वो भी निकल गया वही अब जब बसे चलना शुरू होंगी तो पहले उनमें काफी मरम्मत का काम होगा जो उनकी आर्थिक हालत को और बिगड़ेगा इसके साथ फिटनेश और बीमा का भी अतिरिक्त भार बस संचालकों पर आएगा।

एम पी : पन्ना अचानक हुए लाॅक डाउन की वजह से जर्जर हुई बसे , बसों की मरम्मत तोड़ सकती है संचालकों की कमर ...

मध्य्प्रदेश ( अतुल रैकवार ) मध्य्प्रदेश पन्ना : देश मे नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलते संक्रमण की वजह से अचानक देश मे 22 मार्च से लाॅक डाउन लगा जिस वजह से यात्रियों को उनके गंतब्य स्थानो तक पहुचाने वाली बसे जहां थी उन्हें वही रोकना पड़ा,,,, जिसके कारण ज्यादातर बसे खुले में मैदानों,खेतो और पेट्रोल टंकियों के बाहर 2 माह से खड़ी हुई है। गर्मी और बीच-बीच मे हो रही हल्की-फुल्की बारिश की वजह से इन बसों के टायर,इंजन,बाॅडी आदि प्रभावित हो रही है। क्योंकि जल्दबाजी में बसों को रोकना पड़ा तो अब बस संचालकों को अपनी बसों की मरम्मत में खर्च होने वाले पैसो का बोझ सताने लगा है और बस संचालकों को अपनी बिगड़ती बसों की हालत का भी डर सता रहा है के लाखो रुपये इन बसों की मरम्मत में खर्च होने है। जब बसों के हेल्परों से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि अचानक बसे चलना बंद हुई इस वजह से बसों को खुले में खड़ा करना पड़ा जिस वजह से 2 माह न चलने की वजह से बसों को नुकसान हुआ है और ये बसे बिना मरम्मत नही चलेंगी। वही बस अशोशिएसन के अध्यक्ष का भी कहना है कि 2 माह से अधिक समय से बसे खड़ी है शादी का सीजन जिसमे कमाई होती थी वो भी निकल गया वही अब जब बसे चलना शुरू होंगी तो पहले उनमें काफी मरम्मत का काम होगा जो उनकी आर्थिक हालत को और बिगड़ेगा इसके साथ फिटनेश और बीमा का भी अतिरिक्त भार बस संचालकों पर आएगा।