राधा ओर मीरा स्वरूप मे दिखी सांसद हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने एक बार फिर से ऐसे कुछ करके दिखाया, जिसके देखने के बाद उनकी हर कोई चर्चा कर रहा है। इस उम्र मे सांसद हेमा मालिनी ने शास्त्रीय संगीत की धुन पर राधा और मीरा स्वरूप में राधा रमण मंदिर में ठाकुर जी के सामने अपनी प्रस्तुति दी, सांसद हेमा मालिनी की इस प्रस्तुति की हर कोई चर्चा कर रहा है
मथुरा (मदन सारस्वत ) || मथुरा -शास्त्रीय संगीत की धुन पर सिने तारिका सांसद हेमा ने राधा राधा वृंदावम के राधारमण मंदिर में ठाकुर जी के सामने दी नृत्य की प्रस्तुति ,राधा ओर मीरा स्वरूप मे दिखी सांसद हेमा मालिनी, ठाकुर राधा रमण जी के सामने संगीत की धुन पर भक्तिभाव के साथ सांसद हेमा मालिनी ने किया नृत्य,राजनीतिक सफर शुरू करने के बाद हेमा मालिनी बड़े पर्दे से लंबे समय से गायब है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बॉलीवुड की इस ड्रीम गर्ल के डांस और फिल्मों में खूबसूरत अदाओं को भूला जा सकता है। वह एक अच्छी कलाकार के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। सांसद हेमा मालिनी के राधा और मीरा स्वरूप को देखकर दर्शक भी आश्चर्यचकित रह गए गए,सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि उन्हें राधा रमण मंदिर में झूला फेस्टिवल के तहत बुलाया गया हैऔर वहां अपनी प्रस्तुति दे रही हैं ,भगवान श्री कृष्ण के लिए नृत्य सबसे प्रिय है ,और उनसे बड़ा नृत्य कलाकार कोई हो ही नहीं सकता, मीरा और राधा रूप में ठाकुर राधा रमण जी के सामने दी है, ओर कहा हमारी नृत्य संस्कृति को कायम रखना जरूरी है, साथ ही नृत्य के बाद माइक से सांसद हेमा मालिनी ने अपने आप को भगवान को समर्पित बताया ,साथ ही सांसद बनने अर्थात अपनी जीत के पीछे भगवान ठाकुर राधारमण जी का आशीर्वाद बताया,