मोतिहारी : शादी समारोह से लौट रहे ब्यक्ति को बुरी तरह से पीटा वायरल हुआ वीडियो ....
अपने आवेदन में उसने भोला पासवान, शंभू पासवान, नन्हे पासवान ,नंदलाल लोहा पासवान, रजनीश पासवान सहित अन्य अज्ञात को नामजद किया है। दिलिप पटेल ने बताया कि सभी लोगों ने मुझे घेरकर बुरी तरह पीटा। इस दौरान हो हल्ला सुन उसी गांव में रहने वाले मेरे संबंधी पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव कर किसी तरह उन्हे चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चकिया के निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है ।
बिहार : मोतिहारी के चकिया में मौव लॉन्चिंग की बड़ी वारदात घटित हुई है जहां एक शादी समारोह से लौट रहे ब्यक्ति की बुरी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है । तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे उक्त ब्यक्ति की ग्रामीणों द्वारा बुरी तरह से लाठी डंडों व अन्य घातक हथियारों से पिटाई की जा रही है व पीड़ित ब्यक्ति अपनी जान की दुहाई मांग रहा है । पिटाई के साथ उसके जाइलो गाड़ी को भी कुछ युवकों द्वारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया जा रहा है ।सुशाशन की सरकार का ये बीभत्स चेहरा दिल को दहला देने वाला है जहां प्रसाशन नाम की कोई चीज नही है ।युवक बार बार रहम की भीख मांग रहा है व लोग उसपर ताबड़तोड़ हमला कर रहे है । वीडियो पिटाई करते युवक व गाड़ी को चकनाचूर करते उपद्रवी घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चकिया थाना क्षेत्र के पटखौलीया गांव में अपने बेटी की ननंद के शादी समारोह से वापस अपनी जाइलो गाड़ी से लौट रहे दिलीप पटेल की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई कर रहे लोगों ने पीड़ित पर बकरी चोरी करने का आरोप लगा उन्हे लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया । इस बाबत चकिया थाने में एक आवेदन पीड़ित हरपुर निवासी दिलिप पटेल पिता जगवीर पटेल द्वारा दिया गया है। अपने आवेदन में उसने भोला पासवान, शंभू पासवान, नन्हे पासवान ,नंदलाल लोहा पासवान, रजनीश पासवान सहित अन्य अज्ञात को नामजद किया है। दिलिप पटेल ने बताया कि सभी लोगों ने मुझे घेरकर बुरी तरह पीटा। इस दौरान हो हल्ला सुन उसी गांव में रहने वाले मेरे संबंधी पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव कर किसी तरह उन्हे चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चकिया के निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है ।