मोदी सरकार 2.0 का ऐतिहासिक फैसला , कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का आदेश , लद्दाख बनेगा अलग केंद्रशासित प्रदेश
इसका लाभ लेते हुए कश्मीर मे राष्ट्रपति को ही सरकार मान कर ये फैसला पास माना जा रहा हैं । अब कोई रोक नहीं हैं । कोई बाधा नहीं हैं । कश्मीर अब भारत के अन्य राजज्यों की तरह ही एक कानून मे मिला लिया गया हैं
अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही ह, सीधा संसद से। कश्मीर मे धारा 370 अब खत्म किया जा चुका हैं । गृह मंत्री अमित साह ने सदन मे संविधान आदेश बिल 2019 के तहत ये फैसला लिया। कश्मीर और लद्दाख बनाए जाएँगे अलग अलग केंद्र शासित प्रदेश ।भाजपा सरकार ने बहुत बड़ा और अभूतपूर्व फैसला लेते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला कर लिया हैं । यानि अब कश्मीर से धारा 370 खत्म समझो । सदन मे अमितशाह ने सदन को अवगत कराते हुए ये कहा की कश्मीर मे अब धारा 370 नहीं रहेगा । यानि कश्मीर का अपना संविधान खत्म ,कश्मीर का अपना झण्डा खत्म । दोहरी नागरिकता खत्म ।आपको बता दें की ये कोई बिल नहीं हैं । ये आदेश हैं । इसे संविधान आदेश 2019 के तहत सदन मे पेश किया गया । मतलब ये कि धारा 370 अब खत्म । इसके साथ ही 35 A जो इसे मजबूरी देता था वो भी खत्म । सरकार ने ये बहुर बड़ा फैसला लेते हुए सदन मे ये आदेश जारी करते हुए कहा कि कश्मीर और लद्दाख को अलग कर के केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा । अब कश्मीर मे भारत का कानून लागू होगा ।कश्मीर मे राष्ट्रपति शासन लागू हैं । । सालों से अधर मे लटके इस समस्या को आखिरकार मोदी सरकार ने जड़ से मिटा दिया है । कश्मीर को दो हिस्सों मे बांटा गया हैं । लद्दाख को कश्मीर से अलग कर के उसे एक अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया हैं ।सदन मे गरजते हुए गृह मंत्री अमितशाह ने कहा कि कश्मीर अब तक पिछड़ा हैं इसके पीछे दृढ़ इच्छा शक्ति का अभाव रहा हैं ।