Mirzapur : बीजेपी विधायक भड़के डॉक्टर पर , अस्पताल में घुस लगाई सीधा डिप्टी सीम बृजेश पाठक को कॉल || P24 News
बीजेपी विधायक रतनाकर मिश्रा जिला को फ़ोन कर मरीज़ को भर्ती कर चिकित्सा देने का आदेश दिया | लेकिन डॉक्टर ने मरीज को भर्ती करने से मरना कर दिया | इस बात पर गुस्से होकर विधायक ने हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर को सबक सिखाया और अस्पताल से कॉल कर डिप्टी सीएम को कॉल करके शिकायत कर दी |
Mirzapur || Neha Rajput |\ बीजेपी विधायक रतनाकर मिश्रा जिला को फ़ोन कर मरीज़ को भर्ती कर चिकित्सा देने का आदेश दिया | लेकिन डॉक्टर ने मरीज को भर्ती करने से मरना कर दिया | इस बात पर गुस्से होकर विधायक ने हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर को सबक सिखाया और अस्पताल से कॉल कर डिप्टी सीएम को कॉल करके शिकायत कर दी |
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के अस्पताल में मरीज को भर्ती नहीं किया गया। इस पर बीजेपी सीएम नाराज हो गए हुए और डॉक्टर को फटकार लगा दी , मौएके पर ही उन्होंने डिप्टी सीएम और हैल्थ मंत्री को कॉल कर दिया गया , उसके बाद होस्पिटल वालो ने मरीज को एडमिट कर लिया।
शहर के संकट मोचन इलाके के रहने वाला गुलाब चंद सास की बीमारी से झुलस रहा है वही अपना इलाज़ करवाने के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचे थे इमरजेंसी पर मौजूदा डॉक्टर उन्हें रेफेर करने लगे जिसके चलते मरीज ने इसके शिकायत मिर्ज़ापुर के जिला पंचायत से कर डाली।
विधायक ने डॉक्टर को फ़ोन तुरंत भर्ती करने का आर्डर दिया , लेकिन डॉक्टर ने विधायक से सही से बात नहीं की , जिसकी वजह से वह नाराज हो गए | और उन्होंने डॉक्टर को सबक सिखाया |
विधायक ने बताया की मरीज ने अपना सारा परिचय दिया उसके बाद भी उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आदेश है की सभी को समुचित इलाज़ मिलना चाहिए |
विधायक रतनाकर मिश्रा के कहने पर मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिल पाने के कारण | डॉक्टर से बात नहीं हो पाई | इसलिए वह अस्पताल चले गए |