मथुरा : पीआरबी 4190 बाइक पर दो सिपाही पहुंचे पुलिस से अभद्रता और दबंगई करते हुए छुड़ा लिया और बाइक लेकर फरार हो गए  ...

पुलिसकर्मियों से ही बाइक छुड़ा ली गई मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा और छानबीन की गई इस बारे में प्रधान से बात की गई तो प्रधान ने छानबीन करते हुए बाइक को गांव के बाहर से बरामद कर लिया और अपने कब्जे में ले लिया इस मामले में कई लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है और उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया

मथुरा : पीआरबी 4190 बाइक पर दो सिपाही पहुंचे पुलिस से अभद्रता और दबंगई करते हुए छुड़ा लिया और बाइक लेकर फरार हो गए  ...

मथुरा ( मदन सारस्वत ) मथुरा थाना फरह  के गांव पिंगरी मैं किसी घटना के मामले में गांव में गई पीआरबी 4190 बाइक पर दो सिपाही पहुंचे तभी गांव के कुछ बदमाश किस्म के लोगों ने बाइक को पुलिस से अभद्रता और  दबंगई  करते हुए  छुड़ा लिया और बाइक लेकर फरार हो गए पुलिस महकमे में इस घटना से हड़कंप मच गया काफी छानबीन के बाद गांव के बाहर मिली पीआरवी कई लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस जुटी बदमाशों की तलाश में  दरअसल ये घटना मथुरा के थाना फरह क्षेत्र के गांव पिंगरी की है जहां पीआरवी 4190 जिसको लेकर 2 पुलिसकर्मी किसी मामले में गांव में पहुंचे थे और  अपना कार्य कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने आकर  पुलिस के  कार्य में बाधा डालने की कोशिस की इतना  ही  नहीं उन लोगो ने  पुलिसकर्मियों अभद्रता कर डाली और दबंगई से  उनकी बाइक लेकर फरार हो गए जब यह सूचना अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया क्योंकि यह कोई छोटी बात नहीं थी कि पुलिसकर्मियों से ही बाइक छुड़ा ली गई मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा और  छानबीन की गई इस बारे में प्रधान से बात की गई तो प्रधान ने छानबीन करते हुए बाइक  को गांव के बाहर से बरामद कर लिया और अपने कब्जे में ले लिया इस मामले में कई लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है और उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया अब सवाल यह उठता है कि वह कौन लोग थे जो पुलिस से उनकी वाइक  छुड़ा ले गए पुलिस गहनता  से उन लुटेरों की तलाश कर रही है और जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है अब देखना होगा कि पुलिस कब तक लुटेरों को दबोच पाती है इस घटना से आम आदमी भी डरने लगा है कि जब पुलिस की बाइक ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की कैसे हो सकती है