मथुरा : गोलीबारी में दो लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप...
मथुरा के थाना कोतवाली इलाके में दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। कोतवाली इलाके के गली भीक चन्द में हुई ताबड़तोड़ गोली बारी में 2 लोगो की हत्या कर दी गयी वही एक व्यकित गोली लगने से गम्भीर रूप घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुट गयी है
मथुरा (मदन सारस्वत) || हत्या किन कारणो से की गयी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है । बताया गया है कि हमलावरों ने वर्चस्व की लड़ाई को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें राह चलते 3 लोगो को गोली लग गयी । जिसमे 2 की मौत हो गयी है । घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दूसरे गुट पर फायरिंग करने आये थे कि अचानक राह चलते लोगों को गोली लग गई जिसके जिसमें बसंत लाल और सुंदर की मौत हो गई है ।दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की बारीकी से छानबीन में जुटी हुई है ।एसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि आज सुबह कोतवाली इलाके में 3 लोगो को गोली लगी जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई है वहीं दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है मृतक के भाई नंदलाल एव परिजनों का कहना है कि उनका भाई आज सुबह अपने घर से महादेव पर जल चढ़ाने निकला था कि लोगों ने उस पर गोली मार कर हत्या कर दी ।