मथुरा: त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस ट्रेन लूट का हुआ खुलासा, महिला समेत 5 गिरफ्तार

जीआरपी  एसपी जोगेंद्र सिंह ने कार्यवाही करते हुए जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था|जीआरपी को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ शातिर लुटेरे कोसीकला स्टेशन पर ट्रेन में वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं, तभी जीआरपी ने कोसीकला के प्लेटफार्म नंबर एक से घेराबंदी कर एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्तार लुटेरों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में हुई 3 घटनाओं को कबूला किया|

मथुरा: त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस ट्रेन लूट का हुआ खुलासा, महिला समेत 5 गिरफ्तार

मथुरा (मदन सरस्वत) || 3 अगस्त को त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस से गिरकर हुई माँ बेटी की मौत का मामला जीआरपी ने महिला सहित पांच लुटेरो को किया गिरफ्तार कर लिया है| लुटेरों ने तीन लूट की घटनाओं को कबूला किया है| ट्रेन में लूट का विरोध करने वाली माँ बेटी की ट्रेन से गिरकर मौत भी हो गयी थी |  चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक कर भाग गए थे बदमाश ओर 26,500 रु की लूट का माल भी  बरामद कर लिया है| कोसीकला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से बदमशों को  गिरफ्तार कर लिया|

आपको बता दे की  3 अगस्त को पश्चिम बंगाल दुर्गापुर के रहने वाले आकाश अपनी मां मीना (44) और बहन मनीषा (21) के साथ  हजरत निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस से निजामुद्दीन से कोटा जा रहे थे| सुबह करीब 4 बजे  मथुरा के वृंदावन इलाके में लुटेरों ने मां बेटी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था|लूट का विरोध करने पर मां-बेटी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी और लुटेरे  चेन पुलिंग कर मौके से फरार हो गए थे| ट्रेन रुकते ही बेटे ने आकाश ने मां-बेटी को गायब पाया तो उसने ट्रेन से उतरकर मां बेटी को ट्रैक पर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और मां बेटी को घायल अवस्था मे अस्पताल  ले जाया गया, जहां रास्ते में ही मां की मौत हो गई और बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी| लुटेरों द्वारा कारित घटना की  खबर मिलते ही आनन-फानन में जीआरपी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, और घटनास्थल का निरीक्षण किया|

घटना का खुलासा जीआरपी के लिए चुनौती बन चुका था| जीआरपी  एसपी जोगेंद्र सिंह ने कार्यवाही करते हुए जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था|जीआरपी को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ शातिर लुटेरे कोसीकला स्टेशन पर ट्रेन में वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं, तभी जीआरपी ने कोसीकला के प्लेटफार्म नंबर एक से घेराबंदी कर एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|

गिरफ्तार लुटेरों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में हुई 3 घटनाओं को कबूला किया| जीआरपी ने लुटेरों के कब्जे से 26,500 रुपए  नगद, एक मोबाइल, दो कड़े, पायल, टॉप्स और लेडीज पर्स बरामद भी किए हैं|

पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप निवासी मालवीय नगर जयपुर, राजू  गोस्वामी निवासी लक्ष्मी नगर मथुरा, सुखबीर सिंह निवासी चिकसाना भरतपुर, नंदकिशोर निवासी बांसोनी जिला आगरा,  के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है|