मथुरा थाना गोवेर्धन में 4 साल से अवैध रूप से रह रहे यूक्रेन नागरिक को किया गिरफ्तार एल आई यू और पुलिस ने की कार्यवाही भेजा जेल

जबकि वर्ष 2011में भी कोई भी वीजा भारत में रहने का नहीं था जबकि 2015 के उपरांत पासपोर्ट भी समाप्त हो गया था मगर ये आराम से बिना सूचना के रह रहा था एसएसपी शलभ माथुर ने बताया पकड़े गए विदेशी से पूछताछ की जा रही है इसके खिलाफ विदेशी अधिनियम धारा 14 के अंतर्गत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और जानकारी भी जुटाई जा रही है ।

मथुरा थाना गोवेर्धन में 4 साल से अवैध रूप से रह रहे यूक्रेन नागरिक को किया  गिरफ्तार एल आई यू और पुलिस ने की कार्यवाही भेजा जेल
मथुरा थाना गोवेर्धन में 4 साल से अवैध रूप से रह रहे यूक्रेन नागरिक को किया  गिरफ्तार एल आई यू और पुलिस ने की कार्यवाही भेजा जेल बिना बीजा के रह रहा था भारत मे पासपोर्ट की समय सीमा भी हो चुकी थी समाप्त ।जानकारी देते चले कि मथुरा थाना गोवर्धन में  पुलिस और खुफिया विभाग ने कार्यवाही करते हुए
एक युक्रेन के नागरिक को गिरफ्तार किया है वह पिछले करीब 4 वर्ष से गोवर्धन में बिना वीजा के रह रहा था उससे पूछताछ की जा रही है एसएसपी के निर्देशन में जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को एलआईयू को सूचना मिली कि गोवर्धन क्षेत्र में पिछले काफी समय से बिना वीजा के यूक्रेन का नागरिक रह रहा है
इस पर एलआईयू और थाना गोवर्धन पुलिस ने कस्बा राधाकुंड से अवैध रूप से रह रहे यूक्रेन नागरिक आर्टेम पोलोज को गिरफ्तार किया इसके पास से पासपोर्ट वीजा आदि की को  चेक किया गया जो कि 2015 में इसका वीजा समाप्त हो चुका था  लेकिन इसके बाद भी यह अवैध रूप से यहां रह रहा था बताते चलें इससे पूर्व में भी ये  टूरिस्ट वीजा पर कई बार आता रहा है जबकि  वर्ष 2011में भी कोई भी वीजा भारत में रहने का नहीं था जबकि 2015 के उपरांत पासपोर्ट भी  समाप्त हो गया था मगर ये आराम से बिना सूचना के रह रहा था  एसएसपी शलभ माथुर ने बताया पकड़े गए विदेशी से पूछताछ की जा रही है इसके खिलाफ विदेशी अधिनियम धारा 14 के अंतर्गत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और जानकारी भी जुटाई जा रही है ।