मथुरा पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा....
जनपद मथुरा के सुरीर नौहझील पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा,तीन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है ।
मथुरा (मदन सारस्वत) || जनपद मथुरा के सुरीर नौहझील पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा,तीन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है ।मथुरा के नौहझील कस्बे में पिछले दो माह से चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही थी अज्ञात चोर घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर घर में रखा कीमती सामान चुराकर फरार हो जाते थे। शुक्रवार शाम पुलिस कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर शासन द्वारा दिए गए आदेश के निर्देशों के अनुपालन में लॉक डाउन का पालन कराने देखरेख शांति सुरक्षा व्यवस्था तलाश वांछित अपराधी एवं चेकिंग संदिग्ध वाहन में मामूर थी। तभी मुखबिर खास की सूचना पर कस्बा नौहझील के ब्लॉक गेट के सामने एक युवक राहुल पुत्र सुरेश कुशवाह निवासी मरहला रोड कस्बा नौहझील को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए युवक राहुल ने पूछताछ के दौरान ग्राम अड्डा मीना व कस्बा नौहझील में अपने मित्र सोनू पुत्र राजाराम निवासी टोली के साथ मिलकर कस्बे में चोरी करने का खुलासा किया। पुलिस ने अभियुक्त राहुल से चोरी का माल बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। वही फरार चोरों की तलाश शुरू कर दी है।क्षेत्राधिकारी मांट रविकांत पाराशर ने बताया कि पकड़े गए चोर से कस्बे में हुई थी चोरी की 3 घटनाओं का खुलासा हुआ है। जिसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण और नगदी बरामद हुई है। फरार चोरों की तलाश की जा रही है। राहुल के खिलाफ नौहझील थाने में 7 मुकदमे दर्ज हैं।