मथुरा पुलिस ने 24 घंटे में किया 5 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
कृष्णा की हत्या के पीछे कच्छाधारी गिरोह का होना माना जा रहा था ,और उसी के चलते कल से स्थानीय लोग जमकर हंगामा काट रहे थे ,पुलिस के लिए कृष्णा की मौत की गुत्थी सुलझाना एक चुनौती के बराबर था, एसएसपी शलभ माथुर के नेतृत्व में स्वाट टी ,और एक सीटीवी फुटेज मिलने के बाद घटना का खुलासा हुआ ,और हत्यारोपी योगेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,
मथुरा|| 24 घंटे में पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम कृष्णा की हत्या का किया खुलासा,पड़ोस के ही रहने वाले योगेश ने कुकर्म के प्रयास के बाद की थी मासूम की हत्या,थाना हाईवे इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में मिला था मासूम कृष्णा का शब,कच्छाधारी गिरोह द्वारा मासूम बच्चे की हत्या की जताई जा रही थी आशंका,मासूम बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जाम लगाकर किया था हंगामा,सनसनीखेज वारदात थाना हाईवे इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया की है जहां 8 अगस्त को करीब 3 बजे खाली प्लॉट में 5 वर्षीय कृष्णा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ,घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ,स्थानीय लोग घटना के पीछे कच्छा धारी गिरोह का हाथ होना बता रहे थे ,घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था , स्थानीय लोगों ने मासूम बच्चे को शब को रख कर काफी समय तक हंगामा किया ,घटनास्थल पर पहुंचे भारी संख्या में पुलिस बल और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद स्थानीय लोगों ने शव को पोस्टमार्टम भेजा था,मृतक मासूम कृष्णा शंकर पुरी कॉलोनी का रहने वाला था मासूम के पिता जयप्रकाश और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था , परिजनों का कहना था कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं पता नहीं मासूम को किसने मार डाला,पुलिस के लिए मासूम कृष्णा की मौत की गुत्थी को सुलझाना बड़ा मुश्किल था ,स्थानीय लोगों मे घटना से आक्रोश था, आज भी स्थानीय लोगों ने बच्चे के अपहरण की अफवाह के साथ उसी जगह पर जमकर हंगामा काटा, और एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली , संदिग्ध व्यक्ति को छुड़ाने गई पुलिस से भी स्थानीय लोगों की हाथापाई हो गई, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने nh2 पर पथराव कर जाम भी लगाया था, घटना के खुलासे में चार टीमें लगी हुई थी, जब जांच में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया , उसमें मासूम बच्चा एक व्यक्ति के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा था ,उस व्यक्ति की जब शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि वह पड़ोस का ही रहने वाला योगेश है ,जो मासूम बच्चे के घर आता जाता रहता था ,और काफी अच्छा परिचित था परिजनों की पहचान के बाद पुलिस ने योगेश नामक व्यक्ति को गोवर्धन चौराहे से हिरासत मे ले लिया ,और कड़ाई से पूछताछ की तो योगेश ने बताया कि मासूम कृष्णा के साथ उसने कुकर्म करने का प्रयास किया ,जिसके बाद बच्चा चीखने लगा ,हत्यारोपी योगेश को डर था कि कहीं बच्चा उसकी हरकतों के बारे में घर जाकर बता ना दे ,इसीलिए बच्चे की गला दबाकर हत्या कर डाली, और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया,पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी योगेश ने 2015 में हुई एक ओर घटना के बारे में कबूला है, हत्यारोपी ने बताया कि 2015 में मलखान सिंह के बेटा हनी के साथ भी उसने कुकर्म किया था और जिसके बाद उसे कुएं में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया
,