मथुरा : बिजली के तारों में लगी आग  ....

नगर निगम भी इसकी सफाई नही करता है अगर ये आग पर काबू नही किया जाता तो आसपास और सड़क फट सकती थी वही दमकल अधिकारी का कहना है कि देरी का कारण सड़क जाम है जिस कारण देर हुई और आग के कारण का बताया कि कोई केमिकल इसमे पड़ा हुआ इसलिए आग इतनी तेज लगी अब आग को काबू कर लिया गया है और नगर निगम को भी सूचना दे दी गई है

मथुरा : बिजली के तारों में लगी आग  ....
मथुरा के थाना गोविन्द नगर क्षेत्र के मसानी दिल्ली लिंक रोड पर बिजलीघर के समीप गंदे नाले में अचानक लगी आग मचा हड़कंप आग  ने लिया विकराल रूप लगभाग आदा घंटे बाद पहुंची दमकल पाया आग पर काबू कोई जनहानि नही स्थानीय लोगो ने भी आग बुझाने का किया प्रयाश ।दरअसल मसानी रोड पर एक गंदा नाला है जिसमे अचानक लोगो ने धुंआ उठता देखा तो देखा कि आग धीरे धीरे बढ़ती गई और चारो और अंधेरा ही अंधेरा हो गया लोगो का हुजूम लग गया ....
और पास ही बने दुकान बाले भी अपनी दुकान छोड़कर दूर खड़े हो गए और दमकल को सूचना दे दी गई मगर आधा घंटा आग लगातार जलती रही दमकल नही पहुंची जबकि स्थानीय द्वारा बताया जा रहा है कि ये बिजली के तार जो पुलिया के नीचे होकर जा रहे है उसकी वजह से नाला साफ नही हो पाता है कूड़ा इसके नीचे जमा हो गया है और नगर निगम भी इसकी सफाई नही करता है अगर ये आग पर काबू नही किया जाता तो आसपास और सड़क फट सकती थी वही दमकल अधिकारी का कहना है कि देरी का कारण सड़क जाम है जिस कारण देर हुई और आग के कारण का बताया कि कोई केमिकल इसमे पड़ा हुआ इसलिए आग इतनी तेज लगी अब आग को काबू कर लिया गया है और नगर निगम को भी सूचना दे दी गई है