मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा झज्जर जिले में पहुंची जहां अनेकों स्थानों पर उनकी यात्रा का किया गया जोरदार स्वागत

स्वयं उनके पिता उमेद सिंह देसवाल प्रोफेसर से रिटायर्ड है और 25 साल से समाज सेवा में लगे है, फिलहाल बारह के प्रधान व जिला नम्बदरदार एसोसिएसन के चेयरमैन भी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद हर घर मे एक युवा को नोकरी देना है, अगर युवा सक्षम हुआ तो परिवार खुद ब खुद सक्षम हो जाएगा।

मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा झज्जर जिले में पहुंची जहां अनेकों स्थानों पर उनकी यात्रा का किया गया जोरदार स्वागत

मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा झज्जर जिले में पहुंची जहां अनेकों स्थानों पर उनकी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।  लेकिन जैसे ही यात्रा बेरी विधानसभा के गांव  दूल्हेडा मैं  पहुंची तो वहां पर उमड़ा जनसैलाब देख मुख्यमंत्री गदगद हो गए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने वहां पर मौजूद लोगों पर फूलों से बारिश कर दी और इस कदर उत्साहित हुए मुख्यमंत्री कि मानो पूरे जिले में सबसे अच्छा कार्यक्रम या सबसे अच्छा स्वागत दुल्हेड़ा में ही हुआ है । हजारों की तादाद में मौजूद भीड़ ने मुख्यमंत्री का दिल से स्वागत किया जवाब में मुख्यमंत्री ने भी उन्हीं लोगों को दिल से बोलते हुए न केवल स्वागत किया बल्कि उनका आभार प्रकट भी किया । हालंकि संदीप सिंह डीजी युवा ने डीघल गांव में भी एक भव्य कार्यक्रम किया था, जिसमें हज़ारों युवाओ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमेरिका से आए एन आर आई संदीप डीजी युवा के नेतृत्व में कई दिग्गज नेताओं को पार्टी में शामिल भी कराया जिनमें प्रमुख यह लोग हैं ओम पहलवान, मास्टर जी के अलावा कई दिग्गज नेता पार्टी में शामिल हुए.......इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अबकी बार बेरी विधानसभा से  कमल खिलेगा जिसकी बागडोर एक युवा के हाथ में होगी सीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम देख एहसास हो गया कि विधानसभा में संदीप डीजी युवा द्वारा जी तोड़ मेहनत की जा रही है । जिसका परिणाम उनकी पार्टी को जरूर मिलेगा।  कार्यक्रम की बागडोर संभाल रहे बेरी विधानसभा से डीजी युवा के नाम से मशहूर संदीप देशवाल ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का दिल से आभार प्रकट किया और कहा कि जो जिम्मेवारी माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी लगाएंगे वह उस जिम्मेवारी पर सदैव खरे उतरेंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर ही उन्होंने अमेरिका से भारत आने का फैसला किया था और अब भारत आकर देखा तो उसे एहसास हुआ कि उसका फैसला गलत नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया में वो भी आहुति डालना चाहते हौ, जिसके चलते अब वह स्वयं डिजिटल इंडिया के माध्यम से बेरी विधानसभा  को को भी डिजिटल बनाना चाहते हैं जिसकी बुनियाद शुरू भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बेरी विधानसभा में 4 डिजिटल सेंटर खोल दिए गए हैं जहां बहुत से युवाओं को रोजगार मिला है और बहुत से युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं । संदीप सिंह डीजी युवा की माने तो उनका राजनीति में आने का मतलब केवल ओट केवल समाज सेवा करना है, उनका कोई स्वार्थ है, भगवान की किरपा से वो खुद भी हर लिहाज सक्षम है और उनका परिवार भी एक  प्रतिष्ठित परिवार हैं।