मनोहर लाल खट्टर का विधानसभा दोरा, करनाल को मिलेगी करोड़ो रूपए की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा की चुनावो की तैयारी पहले से शुरू थी और आज लोगो से विधानसभा के कार्यक्रमों के दोरान मिलने हो रहा है साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कल गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश उत्सव को सिरसा में मनाया जा रहा है

मनोहर लाल खट्टर का विधानसभा दोरा, करनाल को मिलेगी करोड़ो रूपए की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आज विधानसभा दोरा, करनाल को मिलेगी आज करोड़ो रूपए की सोगात, करनाल के अलग अलग कार्यक्रमों में कर रहे मुख्यमंत्री शिरकत, मनोहर लाल का ब्यान 75 प्लस का है हमारा लक्ष्य आपने मुझे प्रदेश की दी जिम्मेदरी अगर कभी मै यहा ना आ सका तो सभी कार्यकर्ता खुद को मनोहर लाल समझकर करना काम,पार्टी के लिए मिल रह है अच्छे संदेश लेकिन फिर भी चुनाव में हर कोई चाहता है अच्छे नम्बर से हो हम पास ! आगमी विधानसभा चुनावो को तैयारिया जोरो पर है भाजपा ने भी कमर कसी हुई है क्यूंकि भाजपा ने इसबार अपना लक्ष्य 75 प्लस का रखा है जिसको लेकर जनसभाए गाँव के दौरे भाजपा नेता व् मुख्यमंत्री कर रहे है इसी के मध्य नजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल के दौरे पर है करनाल विधानसभा में उनके कई कार्यक्रम है जहा वह पहुंच कर लोगो से मिल रहे है छोटी जनसभा को सम्भोदित कर रहे है साथ ही कार्यकर्ताओ को आह्वान कर रहे है की कमर कस के चुनाव की तैयारी की जाए और मेरी गैर मोजुदगी में मनोहर लाल समझ कर काम किया जाए ! गाँव डबरी में भी मुख्यमंत्री ने लोगो को सम्भोदित क्या और साथ ही यह बात कही की माहोल पार्टी के लिए अच्छे संदेश दे रहा है लेकिन फिर भी चुनाव है हम अपना बेहतर करेगे क्यूंकि हर विद्यार्थी चाहता है हम अच्छे अंक से पास हो ! मिडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा की चुनावो की तैयारी पहले से शुरू थी और आज लोगो से विधानसभा के कार्यक्रमों के दोरान मिलने हो रहा है साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कल गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश उत्सव को सिरसा में मनाया जा रहा है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे वही भाजपा के 75 पार से विपक्ष की गठ्बन्धन की चल रही चर्चा पर मुख्यमंत्री ने कहा की लोकतंत्र में यह सब चलता रहता है ! बता दे की आज करनाल को मनोहर सोगात मिलेगी दोपहर बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में 27 करोड़ के विकास करोड़ो की सोगात देगे जिसमे कई परियोजनाओ का शिलान्यास व् उद्घाटन शामिल है !