जींद की जानी मानी साड़ी मार्केट पर लॉकडाउन की भारी मार...
हमेशा ग्राहकों से गुलजार रहने वाली पूरे हरियाणा में प्रसिद्व जीन्द की जानी मानी साड़ी मार्किट पर लोक डाउन की भारी मार पड़कर रह गई है। ब्रिकी न के बराबर है। स्टाफ की तनख्वाह व दुकानों के किराये देने तक के लाले पड़ गए है। ब्रिकी 25 फीसदी से भी कम होकर रह गई है। जो ग्राहक दूसरे जिलों से यहां साड़ी खरीदने आते थे वे आने बिल्कुल बंद हो गए हैं। साड़ी व्यापारियों की सरकार से मांग है कि जीएसटी, इंकम टैक्स, बिजली के बिल, लिमिट के ब्याज में भारी छूट दी जाए ताकि दुकानदारों को कुछ राहत मिल सके।
जींद (परमजीत पंवार) || पिछले 50-55 दिन से जीन्द में लोकडाउन लगा हुआ था। कुछ दिन पहले ही यह लोकडाउन खुला है लेकिन ब्रिकी पूरी तरह से ठप्प है। 25 फीसदी भी काम नहीं रहे है। जो ग्राहक बाहर से आते थे वे आने बिल्कल बदं हो गए हैं जिनकी वजह से काम बिल्कुल ठप्प है। सिर्फ लोकल के ग्राहक आ रहे हैं और वो भी नाममात्र के। मेन काम शादियों का होता था लेकिन शादियां हो नहीं रही जिसकी वजह से अब ब्रिकी नाम की कोई चीज नहीं रही। बिना ब्रिकी के हर चीज के लिए मोहताज होकर रह गए है। स्टाफ की तनख्वाह व दुकान का का किराया देने तक के पैसे नहीं है। सरकार को चाहिए कि जीएसटी, इंकम टैक्स, बिजली के बिल, लिमिट के ब्याज में भारी छूट दी जाए ताकि दुकानदारों को कुछ राहत मिल सके।साड़ी व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने लोकडाउन के दौरान अपनी अपनी दुकाने बंद करके सरकार के आदेशों की पालना की। अब सरकार को भी व्यापारियों के बारे में सोचना चाहिए। व्यापारियों की दुकानों पर ताला लगने की नौबत आ गई है। हालात बिल्कुल खराब है। व्यापारियों के दिल बुझे हुए है। कोई टर्नओवर नहीं है। व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी तभी व्यापारी जिंदा रहेगा। इस महामारी में लोगों के हालात यह हो गए हैं कि वे वहीं चीज खरीद पाते हैं जो जरूरी है। साड़ी और कपड़े का नम्बर सबसे लास्ट में आता है ऐसे में साडियों का काम बुरी तरह से औंधे मुंह गिरा है।