गुरुग्राम के लीला होटल में बम धमाके की धमकी।
पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए होटल पहुंच कर छानबीन शुरू की जिसके बाद एक डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) मौके पर पहुंचे।
Haryana (Himanshi Rajput) || मंगलवार को गुरुग्राम के एक होटल में बम की धमकी की सूचना से अफरातफरी मच गई और इसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11:35 बजे एंबियंस मॉल परिसर के लीला होटल में फोन आया।
पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए होटल पहुंच कर छानबीन शुरू की जिसके बाद एक डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) मौके पर पहुंचे और लोगों को होटल से बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि बीडीडीएस ने पूरे होटल और उसके आसपास की जांच की और तलाशी अभियान जारी है। फोन आने के बाद होटल ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक मोबाइल नंबर से होटल को धमकी भरा कॉल किया गया था जो बाद में स्विच ऑफ पाया गया था। अधिकारी ने कहा की खोज जारी है और पुलिस फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।