गुरुग्राम कोर्ट में वकील ने की खुदकुशी...
गुरुग्राम कोर्ट में आज दोपहर सनसनी फैल गई। गुरुग्राम कोर्ट में करीब 2 बजे एक वकील ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। वकील उमेश कुमार वर्मा ने अपने चेंबर में ही जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। जांच में सामने आया कि जमीनी विवाद के चलते मृतक बीते काफी समय से परेशान चल रहे थे और जांच अधिकारियों द्वारा उन पर बार-बार दबाव भी बनाया जा रहा था।
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || दरअसल आज दोपहर करीब 2 बजे उमेश के बेटे ने अपने पिता को फोन किया लेकिन बार-बार फोन करने के बाद जब फोन नहीं उठाया गया तो उन्होंने उनके वकील दोस्त को फोन किया। जिसके बाद वकील दोस्त उनके चेंबर में गए तो वहां उमेश घायल अवस्था में मिले। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक उमेश पर 2005 से एक जमीन विवाद चल रहा था और गुरुग्राम सेक्टर 9 थाने में उनके ऊपर एक मामला भी दर्ज किया गया। जिसके बाद उमेश काफी परेशान थे और आज उन्होंने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन ने आरोप लगाए हैं कि जमीनी विवाद के मामले में जांच अधिकारी लगातार दबाव बना रहे थे। जिसका जिक्र उमेश कई बार अपने दोस्तों से भी कर चुके थे।वही बार एसोसिएशन का कहना है कि अगर दोषी जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा बार एसोसिएशन उनके खिलाफ मोर्चा खोल देगा। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुरे मामले की जाँच शुरू कर दी है | एसीपी क्राइम की मने तो मामले की गहनता से जाँच की जा रही है इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसकी खिलाफ करवाई की जाएगी | वहीं मृतक उमेश के चैंबर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने 2005 में जमीनी विवाद का जिक्र किया है और जांच अधिकारी द्वारा बनाए गए दबाव का भी जिक्र किया है। बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।