दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा चालान
रोहिणी कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने लोकेश राणा को बताया कि उसके और ड्राइवर दोनों को मिलाकर दो लाख 500 का चालान बन गया है । आप यह रकम लेकर आए हैं तो तुरंत भरिए वरना आपको 90 दिन की जेल होगी।
देश की राजधानी दिल्ली में कटा दो लाख 500 रुपये का चालान। बिल्डिंग मटेरियल से भरा एक डम्पर ट्रक 11 सितंबर की रात को ओवरलोड होकर मुकरबा चौक के पास भलस्वा से गुजर रहा था दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीम ने ट्रक को रोककर कागज मांगे तो ट्रक ड्राइवर के पास उस वक्त मौके पर लाइसेंस नहीं था , न ही गाड़ी की आरसी थी, न ही गाड़ी का पोलूशन और फिटनेस थी। सभी कागजात रोहिणी स्थित उनके कार्यालय पर थे जिन्हें ड्राइवर ने सुबह दिखाने की बात कही । तब तक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीम ने चालान कर दिया रोहिणी कोर्ट में न्यायालय ने ड्राइवर और मालिक दोनों को मिलाकर दो लाख 500 का जुर्माना किया । ट्रक ड्राइवर ने वहां दूसरे चालान भरने आई लोगों से उधार लेकर चालान भर दिया क्योकि न भर पाने पर 90 दिन की जेल का प्रावधान था बिल्डिंग मटेरियल ढोने का डंपर ट्रक शाहबाद दौलतपुर रोहिणी एरिया के शाहबाद दौलतपुर के रहने वाले लोकेश राणा का है और इस पर ड्राइवर रामकिशोर थे।11 सितंबर की रात को ट्रक मुकरबा चौक के पास से भलस्वा की तरफ पहुंचा तो दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने कागजात मांगे ट्रक ड्राइवर के पास लाइसेंस, आरसी , इंश्योरेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट सभी मौके पर मौजूद नहीं थे लेकिन ड्राइवर ने कहा कि यह सब कागजात उनके कार्यालय पर है और कोई भी कागज ऐसा नहीं कि इनके पास वहां भी न हो साथ ही ट्रक में बिल्डिंग मटेरियल का डस्ट था जो 18 टन ओवरलोड था । इस पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीम ने ट्रक को रोहिणी अथॉरिटी में बंद कर दिया और चालान कर दिया। दोपहर बाद ट्रक मालिक चालान भुगतान के लिए रोहिणी कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने लोकेश राणा को बताया कि उसके और ड्राइवर दोनों को मिलाकर दो लाख 500 का चालान बन गया है । आप यह रकम लेकर आए हैं तो तुरंत भरिए वरना आपको 90 दिन की जेल होगी। विकास राणा ने तुरंत आसपास दूसरे जो लोग चालान भरने आए थे उनसे भी पैसे उधार लिए और दो लाख 500 का यह चालान भर दिया।लोकेश राणा का कहना है कि सभी डाक्यूमेंट्स उसके पास घर पर थे फिर भी सभी डाक्यूमेंट्स का मिलाकर भी इतना चला नहीं बनता लेकिन उनका चालान कर दिया गया । फिलहाल यह न्यायालय के खिलाफ बोल तो नहीं रहे हैं लेकिन इन्हें चालान कटने का गहरा दुख है कि जो नए नियम आये उनके हिसाब से भी इतना चालान नही बनता। जरूरत है सड़क पर चलने चलते वक्त सभी नियमों का पालन करें कहीं आपको भी भारी भरकम चालान का सामना ना करना पड़ जाए।