कुमारी शैलजा अंबाला पहुंची और कार्यकर्तापन से भरी जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को जम कर कोसा
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अंबाला पहुंची कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री को जमकर कोसा और उन पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए कहा की उनके पास लोगों की बात का जवाब नहीं है और वह गुस्सा कहीं और निकालते है और फरसा निकाल कर अपनों की ही गर्दन पर रख देते हैं और लोगों की गर्दन काटने में लग जाते हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी की नवनियुक्त अध्यक्ष कुमारी शैलजा आज अंबाला पहुंची और कार्यकर्तापन से भरी जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को जम कर कोसा , अंबाला पहुंची शैलजा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे जिन्होंने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएकांग्रेस की जनसभा में पूर्व मुख्यम्नत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पर कोई भी विकास कार्य न करने के आरोप लगाते हुए कहा की खटटर सरकार ने कोई मेट्रो स्टेशन , पावर प्लांट , नेशनल हाइवे के लिए जमीन एक्वायर करने जैसा कोई बड़ा काम नहीं किया। हुड्डा ने जम कर खटटर सरकार पर हमला बोलै और लोगों से वादा किया की वह जो घोषणा पत्र लाएंगे वह जनता के लिए वरदान होगा जिसमे लिखी एक एक घोषणा को वह पूरा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अंबाला पहुंची कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री को जमकर कोसा और उन पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए कहा की उनके पास लोगों की बात का जवाब नहीं है और वह गुस्सा कहीं और निकालते है और फरसा निकाल कर अपनों की ही गर्दन पर रख देते हैं और लोगों की गर्दन काटने में लग जाते हैं। शैलजा ने नसीयत दी की मुख्यमंत्री को इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए लोगों की बात तो सुननी पड़ती है। शैलजा ने मुख्यमंत्री द्वारा नौकरियां न देने के कारण उनकी जन आशीर्वाद यात्रा में आत्मदाह करने वालो का भी जिक्र किया और फिर पंचकूला में हुए कम्प्यूटर टीचर पर लाठीचार्ज का भी हवाला दिया। शैलजा ने यहाँ भी मुख्यमंत्री को नसीयत दी और चुटकी ली की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री को मीठा बोलने का पाठ पढ़ा कर गए हैं। शैलजा ने भाजपा सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में 20 रुपये की कीमत कम करने की बात करते हुए फिर से मुख्यमंत्री को भगवान् का डर दिखाया की जो गरीब की आवाज दबाता है उसे भगवान् जरूर सबक देता है। शैलजा ने नौजवानों को संबोधित करते हुए नए यातायात कानून पर भी खूब व्यंग किया की मजे से मोटरसाइकल चलाने वालों को अब साइकल पर आना पड़ेगा। शैलजा ने नए यातायात नियमों को लेकर सोशल मिडिया पर चल रहे व्यंगात्मक वाक्यों का भी जिक्र किया। हरियाणा में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर शैलजा ने कहा की इसका एक कारण पंजाब में ड्रग पर सख्ती है , जो अब हरियाणा में रुख कर रहे हैं , शैलजा ने कहा की खट्टर सरकार इस पर नकेल नहीं कस पा रही जिसके कारण हमारी नई पीड़ी खराब हो रही है। अंत में कुमारी शैलजा ने कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर चुनाव में कंधे से कन्धा मिला कर चलने का आह्वान किया और यह भी इशारा कर दिया की टिकट सिर्फ एक को ही मिलना है लिहाजा सभी पार्टी कार्यकर्ता आपसी फूट छोड़ कर एकजुट हो कार काम करें।