फतेहाबाद में भी होगी कोविड मरीजों की जांच...
कोविड मरीजों की जांच हो सकेगी अब फतेहाबाद में, नागरिक अस्पताल में स्थापित की जा रही है जांच मशीन, एक दिन में 30 लोगों की हो सकेगी जांच, स्वदेशी तकनीक पर आधारित है मशीन, कंपनी से आए डॉक्टर और इंजीनियर्स मशीन स्थापित करने में जुटे
फतेहाबाद (सतीश खटक) || कोविड मरीजों की जांच हो सकेगी अब फतेहाबाद में, नागरिक अस्पताल में स्थापित की जा रही है जांच मशीन, एक दिन में 30 लोगों की हो सकेगी जांच, स्वदेशी तकनीक पर आधारित है मशीन, कंपनी से आए डॉक्टर और इंजीनियर्स मशीन स्थापित करने में जुटे, मशीन से कोविड के अतिरिक्त हैपेटाईटिस बी, हैपेटाईटिस सी और टीबी जैसे रोगों की भी जांच हो सकेगी, फिलहाल गुरुग्राम, रोहतक भेजे जा रहे थे सेंपलकोरोना आशांकित मरीजों की जांच अब फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर भी की जा सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से नागरिक अस्पताल में जांच मशीन स्थापित करवाई जा रही है। मशीन स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और एक दिन में करीब 30 मरीजों की जांच की जा सकती है। मशीन की निर्माता कंपनी की ओर से मशीन इंस्टाल करने आए डॉक्टर और इंजीनियर्स का दावा है कि इस मशीन की सहायता से न केवल कोरोना मरीजों की जांच की जा सकता है बल्कि टीबी, हैपेटाईटिस बी, हैपेटाईटिस सी जैसे रोगों की जांच करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अगर पूरा दिन मशीन पर काम किए जाए तो पूरे दिन में करीब 30 मरीजों की जांच रिपोर्ट आ सकती है। बतां दे कि इससे पूर्व मरीजों की जांच के लिए जांच सेंपलों को रोहतक अथवा गुरुग्राम भेजा जा रहा था, जिसकी जांच रिपोर्ट में आने 24 से 72 घंटे तक लग रहे थे। अब शीघ्र जांच रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों का इलाज भी शीघ्र शुरु हो सकेगा।