दस हजार मार्शलों की भर्ती में केजरीवाल ने किया घोटाला
गुप्ता ने आगे कहा कि इस मामले की जांच के लिए वह इसी सप्ताह सीबीआई अधिकारियों से मिलकर जांच की मांग करेंगे। उन्होनें केजरीवाल सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह विधानसभा में भी विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।
नरेला। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बिजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर मार्शलों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एंटी क्रपशन ब्यूरो से की है। उन्होनें मामले की शिकायत सीबीआई सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा है इस संबंध में वह शीघ्र ही इस विभाग के अधिकारियों से मिलेंगे। श्री गुप्ता यहां आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे बिजेंद्र गुप्ता ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर अन्ना आंदोलन के बाद राजधानी में सत्तारूढ़ अरविंद केजरीवाल सरकार घोटालों में लिप्त है। उन्होनें कहा कि केजरीवाल सरकार ने बसों में सुरक्षा के नाम पर मार्शलों की भर्ती के नाम पर भारी घोटाला किया है। इन दस हजार रिक्तियों को भरने में सरकार हड़बड़ी में है। उन्होनें कहा कि मार्शल भर्ती प्रक्रिया में सरकार द्वारा अपारदर्शी रवैया अपनाया जा रहा है। सरकार का यह कदम दिल्ली में भारी घोटाला सिद्व होने जा रहा है। सरकार की इस कार्रवाई की शिकायत एंटी क्रप्शन ब्यूरो से की गई है। बिजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि ब्यूरो अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए दिल्ली के मुख्य सचिव से अनुमति मांगी है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि इस मामले की जांच के लिए वह इसी सप्ताह सीबीआई अधिकारियों से मिलकर जांच की मांग करेंगे। उन्होनें केजरीवाल सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह विधानसभा में भी विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होने बताया कि धारा 370 हटाए जाने के बाद दिल्ली विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव को पेश करने से भी केजरीवाल सरकार ने रोक दिया। सरकार के इस रवैये को श्री गुप्ता ने बहुरूपियापन बताया। उन्होनें दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया।