केजरीवाल सरकार दिल्ली को कर रही बर्बाद दिल्ली में एग्रीकल्चर लेंड पर अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियां
सगारपुर में पहुंचे प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में आज भी सैकड़ों पेड़ काट कर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही है लोगों को प्लॉट बेचे जा रहे है अवैध तरीके से जिसमे केजरीवाल के MLA से लेकर DM- SDM रेवेन्यू डिपार्टमेंट मिलकर करोड़ों कमा रहा है जिससे दिल्ली बर्बाद हो रही है।
दीपावली पर घर घर जाकर दीप जला रहे सांसद। लोगों के साथ दीवाली मना कर कॉलोनियों के मुद्दे पर केजरीवाल पर कर रहे भाजपा के सांसद कड़े प्रहार। प्रवेश वर्मा बोले केजरीवाल सरकार के MLA से लेकर अधिकारी डी एम -एस डी एम तक आज भी कटवा रहे है दिल्ली में कई कई एकड़ में अवैध कॉलोनियां। अवैध कॉलोनियां काट कर दिल्ली की ग्रीनरी को खत्म कर दिल्ली वालों की सांसो को बंद कर रही है केजरीवाल सरकार।दिल्ली के भाजपा के सांसद लोगों के घर घर जाकर जला रहे है दीप लोगों के साथ दीवाली मनाते हुए बता रहे है कि कैसे अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों के साथ केजरीवाल ने धोखा किया ओर अब भी केजरीवाल सरकार के ऍम एल ए ओर ऑफीसर अवैध कॉलोनियां कटवा रहे है दिल्ली में बहुत बड़े भू भाग पर। दिल्ली की सांसों का दम घोट कर पेड़ काट कर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही है। केंद ने अब लाखों लोगों को निजाद दे दी अनधिकृत कॉलोनियां पास करके जिससे विकाश की बयार बहेगी।सगारपुर में पहुंचे प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में आज भी सैकड़ों पेड़ काट कर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही है लोगों को प्लॉट बेचे जा रहे है अवैध तरीके से जिसमे केजरीवाल के MLA से लेकर DM- SDM रेवेन्यू डिपार्टमेंट मिलकर करोड़ों कमा रहा है जिससे दिल्ली बर्बाद हो रही है। प्रवेश वर्मा ने DM-SDM समेत रैवेन्यू के अधिकारियों को चेतावनी दी कि उनकी सरकार आते ही अवैध कॉलोनी कटवाने वाले दिल्ली की सांसों का दम घोटने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी