विधान सभा चुनाव को मददे नज़र रखते हुए पुलिस ने चेंकिग के दौरान एक ट्रक से 16 लाख 50 हज़ार रूपये कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाई
इंद्री के रिटर्ननिंग अधिकारी व् एसडीम सुमित सिहाग ने बताया कि गांव घीड़ में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 16 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद किए गए हैं राशि बंद डिब्बे में सील करके उसको ट्रेजरी करवा दिया गया है। और आगामी कार्यवाई भी शुरू है। उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए



