नशे के विरोध में अनशन कर रहे काशी अपने साथियों के साथ पहुंचे लघु सचिवालय, एडीसी ने कहा मत करो ड्रामा, ट्रेफिक इंचार्ज ने कहा सॉरी, एडीसी के व्यवहार से लोगों में रोष
फतेहाबाद जिले में नशे की रोकथाम को लेकर अनशन कर रहे प्रवीन काशी और एडीसी में आज तल्खी हो गई। वहां मौजूद ट्रेफिक इंचार्ज ने सॉरी कह मामले को विराम देने का प्रयास किया। इस पूरे प्रकरण के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने आए काशी और उनके समर्थकों में जबरदस्त रोष देखने को मिला।
नशे के विरोध में अनशन कर रहे काशी अपने साथियों के साथ पहुंचे लघु सचिवालय, एडीसी ने कहा मत करो ड्रामा, ट्रेफिक इंचार्ज ने कहा सॉरी, एडीसी के व्यवहार से लोगों में रोष, काशी का सरकार को अल्टीमेटम, कहा शाम तक मांग न मानी तो कल से कर देंगे जल का त्याग, सिरसा और फतेहाबाद में नशे की रोकथाम के लिए विशेष जोन बनाने की मांग को लेकर कर रहे हैं अनशन।फतेहाबाद जिले में नशे की रोकथाम को लेकर अनशन कर रहे प्रवीन काशी और एडीसी में आज तल्खी हो गई। वहां मौजूद ट्रेफिक इंचार्ज ने सॉरी कह मामले को विराम देने का प्रयास किया। इस पूरे प्रकरण के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने आए काशी और उनके समर्थकों में जबरदस्त रोष देखने को मिला। दरअसल अनशनकारी प्रवीन काशी आज प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे थे। एडीसी और अनशनकारियों में हो रही वार्ता के दौरान काशी ने एडीसी के सामने दंडवत हो गए। जिस पर एडीसी ने इसे ड्रामा बताते हुए प्रोटोकॉल में रह कर बात करने को कहा। एडीसी द्वारा ड्रामा शब्द प्रयोग करने पर प्रदर्शनकारी बिफर गए। जिसके बाद एडीसी के पीछे खड़े ट्रेफिक इंचार्ज ने मामले पर विराम लगाते हुए प्रदर्शनकारियों को सॉरी कहा। वहीं अनशनकारी प्रवीन काशी ने कहा कि इलाको में नशे की रोकथाम के लिए विशेष बनाने के लिए कई बार शासन और प्रशासन के अधिकारियों से मिल चुके हैं मगर कोई भी सार्थक परिणाम सामने नहीं आए हैं। अब कभी भी आचार संहिता लग सकती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यहां विशेष जोन स्थापित करना ही चाहती है तो आज शाम से पूर्व इस मामले में नोटिफिकेशन जारी कर दे। जिस पर एडीसी ने उन्हें उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। वहीं प्रवीन काशी ने कहा शासन और प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आज शाम तक विशेष जोन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे कल से जल त्याग देंगे