करनाल : धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में कांग्रेस नेता पंकज पूनिया को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ...
कांग्रेस नेता पंकज पूनिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। उनके विवादित ट्वीट के बाद लगातार बीजेपी के नेता और संघ के कार्यकार्यकर्ता ट्वीट की कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं। हालांकि विबाद बढ़ने के बाद पंकज पूनिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था , लेकिन तब तक सियासत गरमा चुकी थी। पंकज पूनिया की तरफ से किए गए इस ट्वीट के बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
करनाल ( संजय रैना ) धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में कांग्रेस नेता पंकज पूनिया को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पंकज पूनिया ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया था जिसके बाद कई अलग अलग थानों में उनके खिलाफ मामले दर्ज हुए । एक ऐसा ट्वीट जिसने देश की सियासत को गरमा दिया, उस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता पंकज पूनिया बीजेपी औऱ संघ के कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए। दरसअल प्रवासी मजदूरों को बस में छोड़कर आने वाले मुद्दे पर कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने एक ट्वीट किया । ट्वीट में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया और बीजेपी के नेताओं और संघ के कार्यकर्ताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद देश के अलग अलग राज्यों के पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायतें दी गई और कई जगह मामले भी दर्ज हुए । करनाल के मधुबन थाने में कांग्रेस नेता पंकज पूनिया के विवादित ट्वीट कर चलते उनके खिलाफ 153A, 295A, IT एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं कांग्रेस सचिव वीरेंद्र राठौड़ का कहना है कि पंकज पूनियां की तरफ से किए गए ट्वीट की वो निंदा करते हैं, उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर चाहिए था, ये मामले हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में डाल दिया है आने वाले समय में उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।