करनाल : मकान मालिक और किराएदार हुआ झगड़ा बीच बचाव करने आये जीतेन्द्र नमक युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या ....
पूंडरी गांव में एक दुकान मालिक ने किराएदार को किराए पर दुकान दे रखी थी, दुकान मालिक किराया मांग रहा था लेकिन किराएदार किराया देने से मना कर रहा था। कल देर शाम किराएदार अपने साथियों के साथ पहुंचता है और दुकानमालिक पर हमला कर देता है। दोनों के झगड़े में वहां मौजूद लोग बीच बचाव करते हैं , और बीच बचाव करने में एक युवक जितेंद्र के ऊपर भी किराएदार के साथियो की तरफ से हमला कर दिया जाता है , जितेंद्र की बॉडी पर कई वार किए जाते हैं और जितेंद्र की मौके पर मौत हो जाती है , वहीं दुकान मालिक का भी इलाज चल रहा है।
करनाल ( संजय रैना ) करनाल के पूंडरी गांव में एक युवक जितेंद्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। दुकानमालिक और किराएदार का झगड़ा था, दुकानमालिक , किराएदार से पैसे दुकान के किराए के पैसे मांग रहा था, किराएदार ने अपने साथियों को बुलाया और दुकान मालिक पर हमला कर दिया, बीच बचाव करने आए जितेंद्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, वहीं दुकान मालिक के ऊपर भी कई वार किए गए और उसका फिलहाल इलाज चल रहा है। 27 साल का जितेंद्र , प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था, लेकिन किसे मालूम था कि बुधवार की शाम उसकी आखिरी शाम होगी। गलती किसी और की, झगड़ा किसी और का , लेकिन जान से हाथ धोना पड़ा जितेंद्र को। दरसअल करनाल के पूंडरी गांव में एक दुकान मालिक ने किराएदार को किराए पर दुकान दे रखी थी, दुकान मालिक किराया मांग रहा था लेकिन किराएदार किराया देने से मना कर रहा था। कल देर शाम किराएदार अपने साथियों के साथ पहुंचता है और दुकानमालिक पर हमला कर देता है। दोनों के झगड़े में वहां मौजूद लोग बीच बचाव करते हैं , और बीच बचाव करने में एक युवक जितेंद्र के ऊपर भी किराएदार के साथियो की तरफ से हमला कर दिया जाता है , जितेंद्र की बॉडी पर कई वार किए जाते हैं और जितेंद्र की मौके पर मौत हो जाती है , वहीं दुकान मालिक का भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को ढूंढा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के परिजनों को इंसाफ मिलेगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।