कैंडी बाबा की काली करतूत
धोखेबाज बाबाओं की कड़ी मे एक और नाम जुड़ गया हैं। धर्म के नाम पर अपना धंधा चमकाते हुए इन बाबाओं की पोल लगातार खुलती जा रहीं हैं। जागरुक होती जनता और सोशल मीडिया के प्रभाव ने कई बाबाओं की पोल खोली हैं । धोखेबाज बाबाओं की लिस्ट मे अगला नाम जुड़ गया हैं । उस फ़्रौड बाबा का नाम हैं कैंडी बाबा उर्फ ठग राजेश ।
रिपोर्ट- (अंबाला) अंकुर कपूर :
धोखेबाज बाबाओं की कड़ी मे एक और नाम जुड़ गया हैं। धर्म के नाम पर अपना धंधा चमकाते हुए इन बाबाओं की पोल लगातार खुलती जा रहीं हैं। जागरुक होती जनता और सोशल मीडिया के प्रभाव ने कई बाबाओं की पोल खोली हैं । धोखेबाज बाबाओं की लिस्ट मे अगला नाम जुड़ गया हैं । उस फ़्रौड बाबा का नाम हैं कैंडी बाबा उर्फ ठग राजेश ।
बहुचर्चित ठग बाबा राजेश उर्फ केंडी बाबा के नाम के चर्चे अब आम हो गए हैं। फरीदाबाद के बाद कैथल के शिकायतकर्ता द्वारा अब बलदेव नगर थाने में भी उन पर पैसे के बदले सस्ता सोना न देने की एफआईआर दर्ज करवाई है। डीएसपी हेड क्वार्टर सुल्तान सिंह का कहना है कि फिलहाल कैंडी बाबा, उनकी पत्नी और और एक अन्य आरोपी प्रिंस के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कैंडी बाबा का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।
कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ में डेरा बाबा बड़भाग सिंह संचालक राजेश उर्फ कैंडी बाबा सहित उनकी पत्नी और प्रिंस के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406/420 का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।यह मामला कैथल निवासी भरत ढुल ने दर्ज करवाया है कि उनका कैंडी बाबा के डेरे में आना जाना था । बाबा उन्हें कम दाम पर सोना देने की बात कहकर पैसा ले लिए ओर जब बताए दिन उनके फोन बंद मिले तो उन्होंने थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज करवाया। डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में अभी एक ही मामला आया है, जिसमे कैथल के रहने वाले शिकायतकर्ता के साथ चार साथी और भी हैं। शिकायत में कहा गया है कि अंबाला शहर में उन्हें बुलाकर उपरोक्त आरोपियों ने 44 लाख रुपये लेकर खालिस सोना कम कीमत पर देने की बात की थी। लेकिन तय समय पर सोना न देने और शक होने पर उन्होंने ये मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों में राजेश उर्फ केंडी बाबा, उसकी पत्नी और साथी प्रिंस के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420 का मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अब देखने वाली बात ये हैं बाबा कब प्रशासन की गिरफ्त मे आते हैं। जो भी हो लेकिन ये बाबाओं फैलता फूलता जाल आए दिन किसी न किसी को अपने धोखाधारी मे फंसा कर उन्हे बर्बाद कर चुका हैं ।
Edited and Posted by- Prakash Chandra