कैथल : काकोत गांव में अपनी 2 साल की बेटी को मारकर मां हुई फरार, मामला दर्ज...

कैथल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक मां ने ही अपने कलेजे के टुकड़े 2 साल की बेटी को मार दिया। यह घटना कैथल के गांव काकोत की है।

कैथल : काकोत गांव में अपनी 2 साल की बेटी को मारकर मां हुई फरार, मामला दर्ज...

कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक मां ने ही अपने कलेजे के टुकड़े 2 साल की बेटी को मार दिया। यह घटना कैथल के गांव काकोत की है। परिजनों ने बताया कि घर में उस रानी नामक आरोपी महिला ने लड़ाई कर रखी थी।  हर छोटी बड़ी बात पर वह अपने परिवार वालों के साथ लड़ाई कर लेती थी और उस रात भी कुछ ऐसा ही हुआ था छोटी सी बात पर उसने अपने पति के साथ लड़ाई कर ली थी।  लेकिन जब परिवार का ही एक सदस्य रात को उठा तो देखा वह महिला अपनी चारपाई पर नहीं है और जब उसको आसपास सभी जगह ढूंढा तो वह कहीं नहीं मिली। घर के सभी व्यक्ति उसको ढूंढ रहे थे। तो घर की महिला ने उसी के साथ सो रही बच्ची को देखो तो वह हर चारपाई पर मरी हुई पड़ी थी। जिससे परिवार वालों में एकदम से भगदड़ मच गई।डीएसपी रविंदर सागवान ने बताया कि हमें परिवार की तरफ से सूचना मिली थी। सुरेंद्र नाम के व्यक्ति ने यह कंप्लेंट थाने में दी उन्हें कहा कि उसने 5 साल पहले झारखंड की एक महिला से शादी की थी। जिसके यहां आने के बाद दो बच्ची भी हुई। घर मे थोड़ा झगड़ा होने के बाद वह रात को अपनी बड़ी बेटी जिसकी उम्र 2 साल थी उसको मार कर घर से फरार हो गए। पहले तो परिवार वालों ने उस मरी हुई बच्ची को श्मशान घाट में दफना दिया लेकिन जब मामला पुलिस में चला गया तो पुलिस टीम श्मशान घाट में मौके पर पहुंची और उस मरी हुई बच्ची का शव दोबारा निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए कैथल के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया फिलहाल आरोपी रानी नामक महिला के ऊपर जो उस बच्ची की मां है मामला दर्ज कर लिया है और उसकी खोज कर रही है लेकिन जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगा उसके आधार पर भी आगे मामले की जांच की जाएगी।