दिल्ली के अलीपुर में हुई दिल्ली और हरयाणा पुलिस का जाइंट मीटिंग, बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के उपायों पर हुई चर्चा, जल्द दिखेगा एक्शन प्लान
दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की ज्वाइंट मीटिंग का किया गया आयोजन। इस मीटिंग में दोनों राज्यों के बॉर्डर इलाके में हो रहे क्राइम को कम करने पर की गई चर्चा। मूल रूप से दिल्ली का होने के बाद भी हरियाणा में रह रहे और हरियाणा कि लोग जो दिल्ली में रह रहे हैं उन लोगों का करवाया गया रजिस्ट्रेशन। इस तरीके से दोनों राज्यों के बीच बना रहेगा समन्वय अपराधिक घटनाओं में भी लगाम लगाई जाने की उम्मीद...।
दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिल कर एक मीटिंग की जिसमें किराएदार की पहली मीटिंग अन्तर्राजिय किराएदार वेरीफक्शन कैंप और दूसरी मीटिंग अंतर राज्य पुलिस सहायक मीटिंग स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रखी गई, जिसमें की हरयाणा की सोनीपत पुलिस और दिल्ली पुलिस का सहयोग रहा, जिसमें जो लोग सोनीपत के है और बार्डर के पास दिल्ली में राह रहे है या जो लोग दिल्ली के है और हरयाणा में बार्डर के पास राह रहे है उनका रजिस्ट्रेशन किया गया जिससे कि जो क्रिमिनल्स अपना नाम और एड्रेस बदल दूसरी जिले में किराए पर रहते हैं वह दिल्ली और हरियाणा पुलिस आपस में साझा कर पाएगी... उंगली नहीं लगाई जा रही है कि अपराधी घटना को अंजाम देकर के जिस तरीके से लोग बॉर्डर पार कर छुप जाते हैं और पुलिस को उन लोगों को ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस पहल से वह चीज से खत्म होंगी और लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सकेगी...। कुल मिलाकर दोनों राज्यों की पुलिस कई अर्जेंट मीटिंग एक अच्छी पहल है जिससे वाकई में अपराधियों के दिल में डर तो बैठेगा ही साथ ही साथ लगातार हो रही अपराध की घटनाएं भी कम होंगी अब जरूरत है कि बाकी अलग-अलग राज्यों के बॉर्डर वाले क्षेत्रों में भी इसी तरीके की शुरुआत की जाए जिससे बॉर्डर के नजदीक होने वाले अपराध पर लगाम लगाई जा सके