झज्जर : तीन सिविल इंजीनियरों की डूबने से मौत ....
लेकिन उसके बावजूद चोरी छुपे नहर में नहाने का सिलसिला जारी है और इसी वजह से लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी के साइन बोर्ड भी लगवाए हैं अब अधिकारियों को लिखकर नहर किनारे ग्रिल लगवाने की बात भी कही जा रही हैं। पुलिस ने लोगों से भी नहर को पिकनिक स्पॉट ना मानकर यहां नहीं नहाने की अपील की हैं।
झज्जर ( संजीत खन्ना ) झज्जर के बादली में तीन सिविल इंजीनियरों की डूबने से मौत हो गयी। राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ और आसपास के रहने वाले तीनो दोस्त झज्जर के नौरंगपुर गांव में आये थे। नौरंगपुर गांव में तीनों का काम चल रहा था। काम से वापिस लौटते हुए तीनो नहाने के लिए एनसीआर माइनर में उतर गए। एनसीआर नहर में नहाते हुए तीनों डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो के शव बरामद कर लिए हैं जबकि तीसरे के शव की तलाश की जा रही है।बादली थाना प्रभारी जितेंद सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जब युवकों की तलाश की गई तो उनकी गाड़ी नहर किनारे खड़ी हुई मिली। जिसके बाद रात से ही पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश कर रही थी। सुबह दो युवकों के शव मिल गए जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ के नागरिक हॉस्पिटल में भेजा गया। गुरुग्राम को पानी देने वाली एनसीआर नहर में इससे पहले भी कई लोग डूब चुके हैं जिसके बाद पुलिस ने नहर में नही नहाने की हिदायत भी जारी कर रखी है । लेकिन उसके बावजूद चोरी छुपे नहर में नहाने का सिलसिला जारी है और इसी वजह से लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी के साइन बोर्ड भी लगवाए हैं अब अधिकारियों को लिखकर नहर किनारे ग्रिल लगवाने की बात भी कही जा रही हैं। पुलिस ने लोगों से भी नहर को पिकनिक स्पॉट ना मानकर यहां नहीं नहाने की अपील की हैं।