जमेटो के डिलीवरी बॉय की ढाबा संचालक ने लोहे की रॉड से की पिटाई, लाइव पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
झगड़े में एक युवक का सिर फट गया और लहूलुहान हालत में उसे यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल इस मामले को बढ़ता देख ढाबे और ट्रामा सेंटर में पुलिस को तैनात किया गया है।वही ढाबा संचालक का कहना है कि जमेटो वालो की सारी गलती है ऑर्डर के नाम पर गालीगलौच की गई ।
जमेटो के डिलीवरी बॉय की ढाबा संचालक ने लोहे की रॉड से पिटाई कर दी | साथ ही पिटाई का लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है ।खबर हरियाणा के यमुनानगर से है जहाँ एक जमेटो के डिलीवरी बॉय ढाबे पर आर्डर लेने गया था और उसने ढाबा संचालक को ऑर्डर जल्दी देने के लिए कहा उस वक्त बहस हुई।कुछ देर बाद मनन नाम का डिलीवरी बॉय कुछ और डिलिवरी बॉय के साथ उस बहस इतनी बढ़ गई की ढाबा संचालक ने लोहे के रॉड से डिलिवरी बॉय की पिटाई कर दी ।डिलीवरी बॉय को ट्रामा सेंटर में ईलाज के लिये भर्ती करवाया गया।वही इसी बीच ये विवाद और बढ़ गया की डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई के बाद कुछ युवको ने ढाबे पर पहुंचे कर और वहां जाकर जमकर तोड़फोड़ की।इस झगड़े में एक युवक का सिर फट गया और लहूलुहान हालत में उसे यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल इस मामले को बढ़ता देख ढाबे और ट्रामा सेंटर में पुलिस को तैनात किया गया है।वही ढाबा संचालक का कहना है कि जमेटो वालो की सारी गलती है ऑर्डर के नाम पर गालीगलौच की गई ।जमेटो के डिलीवरी बॉय की पिटाई के बाद सभी जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय काम से ऑफ लाइन होकर ट्रामा सेंटर पहुंचे । जहा घायल युवक मनन ने बताया कि मै चमकीला ढाबे पर आर्डर लेने गया था तो मैंने दुकानदार को जल्दी आर्डर देने के लिए कहा तो उसने मुझे गालियां देनी शुरू कर दी और उन लोगो ने हमे बुरी तरह मरना शुरू कर दिया ।वही इस पूरे मामले पर ढाबा संचालक नितिन ने बताया कि रात को जमोटो वाला ऑर्डर लेने आया था, और दो रोटी का ऑर्डर था, उसका ऑर्डर तैयार करने में मुझे थोड़ा टाइम लगा, मैंने कहा तू बैठ जा तेरा ऑर्डर तैयार हो रहा है जैसे ही तेरा ऑर्डर तैयार होगा मैं तुझे आवाज दे दूंगा, और वही जमेटो डिलीवरी बॉय ने मेरे कारीगर से गाली-गलौच करने लगा फिर मुझे कहने लगा कि तू नौकर आदमी हैं और गाली देने लगे हैं कहने लगा कि जल्दी ऑर्डर करो फिर मैंने उसको समझा कर पानी पिलाया तो वह माफी मांगने लगा फिर शाम 5:00 बजे वह सो डेढ़ सौ लड़के लेकर मेरी दुकान पर आया और उसने हाथापाई शुरू कर दी फिर हम लोग थाने में चले गए तो फिर हमारे पास वहां पर फोन आया कि आपकी दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी है सारा समान तोड़ दिया है गले में 10 -20 हजार थे वह भी निकाल कर ले गए एक बंदे को चोट भी लगी हैं हमारी लड़ाई सिर्फ ऑर्डर को लेकर हुई थी
वही जमेटो के डिलीवरी बॉय पर लोहे की रॉड से हुए हमले और उसके बाद ढाबे में हुई तोड़फोड़ के बारे में एसएचओ सिटी रतनलाल ने बताया कि चमकीला रेस्टोरेंट है इनपे जमोटो वाला आर्डर लेने आया था जमाटो वाले को इन्होंने पीट दिया और जब जमोटो वालों को पीटा तो उनकी कोई कंप्लेंट नहीं आई थी तो मैं उन्हें हॉस्पिटल देखने गया था इतनी देर में जब मैं वापस आया तो जमोटो वाले ढाबे पर आए और वह पर तोड़फोड़ करके चले गए, और मैंने दोनों पक्षों को कहा अपनी अपनी कंप्लेंट दो सुबह तक कार्रवाई पक्का मिलेगी | जमोटो वाले के सर पर चोट लगी है ।