मेहनत और सच्ची लग्न ने बनाया अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी |
कभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो को टीवी पर खेलते देखने वाला ये छात्र आज खुद एक दुरन्धर खिलाड़ी बन चुका है।वही अपनी इस कामयाबी के लिए इसने अपने पिता को अपना रोल मॉडल बताया |
मेहनत और सच्ची लगन के साथ किया गया काम हमेशा रंग लाता है।ऐसे ही होंसले के साथ यमुनानगर के 13 वर्षीय छात्र अक्षय का फुटबॉल नेशनल अंडर 14 चैंपियन शिप में चयन हुआ है।अब ये हरियाणा की टीम की तरफ से नेशनल में फुटबाल खेलेगा।वही इसने बताया कि अब तक वो 3 बार स्टेट लेवल पर खेल चुका है और राष्ट्रीय स्तर की एकेडमियों में भी इसका चयन हो चुका है।कभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो को टीवी पर खेलते देखने वाला ये छात्र आज खुद एक दुरन्धर खिलाड़ी बन चुका है।वही अपनी इस कामयाबी के लिए इसने अपने पिता को अपना रोल मॉडल बताया |
13 वर्षीय छात्र अक्षय ने बताया कि उसे पांचवी क्लास से ही फूटबाल में रुचि है | मैच देखकर मोटिवेट होता था ।मेरे अंदर भी फुटबॉल खेलने की भावना पैदा हुई ।और तब फिर मैंने फुटबॉल खेलना शुरू किया तो राज्य स्तर पर तीन बार कर चुका हूं अकैडमी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अभी मैं सिलेक्ट हुआ था उसमें तीन राज्यों के बच्चे थे । एक बार सोनीपत में स्टेट चला एक बार कुरुक्षेत्र और पानीपत की तरफ से ऑल इंडिया फेडरेशन वालों ने हीरो कप है मैं गया था ।यमुनानगर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन में मुझे बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला। इसमें मेरे को टीचर्स का बहुत सहयोग है मेरी परमजीत मैडम ने बहुत सहयोग किया जहां जहां भी में खेलने गया मुझे स्पॉट किया।मेरे रोल मॉडल मेरे पिता जी है मेरे पिताजी ने मुझे फुटबॉल में कैरियर बनाने के लिए मोटिवेट किया अब तक वह मुझे हौसला देते हैं हिम्मत बढ़ाते हैं।।
अक्षय के पिता राजीव मेहता ने बताया कि अक्षय को पांचवी कक्षा से फुटबॉल खेलने में रुचि हुई टीवी पर फुटबॉल मैच देखता था और रोनाल्डो को देखकर और रुचि पैदा हुई। इसको अंडर फोर्टीन में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला था हम इसको पूरा सपोर्ट कर रहे हैं उसका फुटबॉल की तरफ इंटरेस्ट है कोई अकैडमी भी देख रहे हैं हम इसे पूरी तरह सपोर्ट कर रहे हैं जहां भी यह कहता है वहां पर लेकर जाते हैं हम चाहते हैं कि यह देश और प्रदेश का नाम रोशन करें |
अक्षय के कोच ने बताया कि अक्षय की उम्र 13 साल है जो कि फुटबॉल खेलने में एक्सपर्ट है और जितने भी टूर्नामेंट यमुनानगर के अंदर फुटबॉल के हुए उसमें इसने अपनी प्रतिभा दिखाई और कई बार बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी जीता है और यह मेरे पास 2 साल से फुटबॉल सीख रहा है और अब यह अंडर 40 नेशनल खेलने जा रहा है अभी उसकी डेट निर्धारित नहीं हुई है लेकिन अगस्त में यह नेशनल होगा हरियाणा की तरफ से यमुनानगर का यह होनहार फुटबॉल प्लेयर हरियाणा की टीम में खेलेगा।