अम्बाला में दशहरे के लिए संस्थाओं ने की तैयारियां
रेलवे कालोनी दशहरा कमेटी के सदस्य शाम सुंदर ने बताया कि रेलवे कालोनी में वर्षो से ही दशहरे का पर्व मना रहे है और यहाँ पर तीन पुतले बनाकर दहन किये जाते है इन पुतलो को बनाने के लिए कारीगर बाहर से आते है !
आने वाले दशहरे के लिए संस्थाओं ने तैयारियां कर ली है जिसके लिए रावण के पुतले बन कर लगभग तैयार है और दशहरे के दो दिन पहले इनको दहन के लिए खड़ा किया जायेगा ! अम्बाला में मुख्य रूप से तीन जगह दशहरे का आयोजन किया जाता जिसके लिए रावण के पुतले बन रहे है !बुराई पर की जीत का त्यौहार है दशहरा ! रावण के पुतले बनाने के लिए ख़ास तौर से कारीगरों को उत्तर प्रदेश के आगरे से बुलाया जाता है और कई दिनों तक कई कारीगर मिलकर रावण के पुतले को बनाते है ! आगरे से अम्बाला पहुंचे पुतला बनाने वाले कारीगर कल्लू बताया कि वे और उनका परिवार लगभग लगभग पंद्रह सालो से पुतले बनाने का काम कर रहे है उत्तर प्रदेश ही नहीं साथ लगते राज्य हरियाणा में भी पुतले बनाने वही आते है ! उन्होंने बताया की अब ये पुतले बनकर तैयार है सिर्फ इसकी फिनिशिंग ही बाकी है वो भी दो या तीन दिनों में हो जाएगी ! वही इस दशहरे का आयोजन करने वाली संस्थाओं ने भी समय-समय पर यहाँ पहुंचकर पुतले बनाने वाले कारीगरों कि जरुरतो का ध्यान रखते है ! श्रीराम लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया की वे पिछले लगभग साथ साल से भी ज्यादा समय हो गया है दशहरे का आयोजन करते हुए और इसका आयोजन अम्बाला के गांधी मैदान में करते है ! उन्होंने बताया की श्रीरामलीला कमेटी कई वर्षो से दशहरे के दौरान ही गरीब कन्याओं का विवाह भी कमेटी के खर्चे से ही करवाते आ रहे है जिसमे पूरे बैंड-बाजे के साथ ही कन्याओं को विदा करते है ! रेलवे कालोनी दशहरा कमेटी के सदस्य शाम सुंदर ने बताया कि रेलवे कालोनी में वर्षो से ही दशहरे का पर्व मना रहे है और यहाँ पर तीन पुतले बनाकर दहन किये जाते है इन पुतलो को बनाने के लिए कारीगर बाहर से आते है !