इंद्री : बरसात ने खोली प्रसाशन के दावों की पोल...
रविवार को सुबह हुई भारी बरसात ने एक बार फिर प्रसाशन के दावों की खोली पोल। बरसात से बस स्टेंड में भरा पानी जाने वाले कर्मचारियों को हो रही भारी परेशानी। बस स्टेंड में पानी निकलने की निकासी भी नहीं हे इस समस्या को लेकर रोडवेज के अधिकारियो ने कई बार पीडब्ल्डी विभाग ,नगरपलिका प्रसाशन ,पब्लिक हेल्थ विभाग को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करवाया लेकिन सिकायत करने के बाद भी कार्यवाई नहीं हुई । समस्या जो की त्यों बनी हुई है।
इंद्री (मैनपाल) || रविवार को सुबह हुई भारी बरसात ने एक बार फिर प्रसाशन के दावों की खोली पोल। बरसात से बस स्टेंड में भरा पानी जाने वाले कर्मचारियों को हो रही भारी परेशानी। बस स्टेंड में पानी निकलने की निकासी भी नहीं हे इस समस्या को लेकर रोडवेज के अधिकारियो ने कई बार पीडब्ल्डी विभाग ,नगरपलिका प्रसाशन ,पब्लिक हेल्थ विभाग को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करवाया लेकिन सिकायत करने के बाद भी कार्यवाई नहीं हुई । समस्या जो की त्यों बनी हुई है। समस्या से बनी हुई हे इंद्री के बसस्टैण्ड में पानी की निकासी न होने की वजह से बस स्टेंड में पानी ही पानी जमा हो जाता हे जिससे की बस स्टेंड के कर्मचारी व् यात्रियों को निकलने में काफी परेशानी हो जाती है इतना ही नहीं ये समस्या कई सालो से बनी हुई हे पिछली भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में भी निकासी का प्रबंध नहीं हुआ |और अब भी सत्ता में भाजपा सरकार है फिर भी यह समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई। बस स्टेंड में जब बरसात होती हे कई कई फिट पानी भर जाता है इस बार में कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया लेकिन कार्यवाई नहीं हुई |