इंद्री में कल हुई ओलावृष्टि से गांव तुसंग में 500 से 600 एकड़ फसले हुई पूर्णता बर्बाद!
इंद्री इलाके के एक दर्जन से अधिक गांव में हुई ओलावृष्टि किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।सबसे ज्यादा नुकसान गांव तूसंग में हुआ ।इस बे मौसमी बरसात और ओलावृष्टि से गांव राजेपुर, उमरपुर,लबकरी, करतारपुर, तूसंग, गढ़ी बीरबल, इस्लामनगर में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है।
इंद्री इलाके के एक दर्जन से अधिक गांव में हुई ओलावृष्टि किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।सबसे ज्यादा नुकसान गांव तूसंग में हुआ ।इस बे मौसमी बरसात और ओलावृष्टि से गांव राजेपुर, उमरपुर,लबकरी, करतारपुर, तूसंग, गढ़ी बीरबल, इस्लामनगर में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है।सबसे ज्यादा नुकसान इस ओलावृष्टि से गांव तुसंग में देखने को मिला है। जहां पर लगभग 500 से 600 एकड़ किसने की फसले पूर्णता बर्बाद हो गई हैं। किसान कुदरत की मार को सहन नहीं कर पा रहे हैं किसानों की आंखों में आंसू देखने को मिल रहे हैं। किसानों का कहना है की बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी फसले तैयार की थी, लेकिन कुदरत की करने उन्हें हिला कर रख दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की की उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वह दूसरी फसल को उगा सके।